Site icon SHABD SANCHI

MP: इंदौर में आदिवासी युवती से छेड़छाड़, आरोपी शादाब अली को पकड़कर पीटा

indore news

indore news

Indore News in Hindi: आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। संगठन के सदस्यों ने युवती से चप्पलों से पिटाई करवाई और खुद भी मारपीट की, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Indore News: इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में एक आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। संगठन के सदस्यों ने युवती से चप्पलों से पिटाई करवाई और खुद भी मारपीट की, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आजाद नगर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच में इंस्टाग्राम आईडी से कई अन्य लड़कियों के साथ चैट मिले हैं।

पुलिस के अनुसार, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (भेरुंदा) के सेमलपानी निवासी शादाब अली पिछले 15 दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। उसने किसी साथी से युवती का मोबाइल नंबर हासिल किया और अश्लील मैसेज व वीडियो भेजकर तंग किया। साथ ही, युवती से फोटो की भी मांग करता रहा। हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत ने बताया कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र दीक्षित ने उन्हें इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की।

ट्रक ड्राइवर है शादाब, पहले भी था दोषी

राजावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवती से बात की। शादाब की तलाश की तो पता चला कि वह रेत का डंपर लेकर इंदौर आ रहा है। कार्यकर्ता कपिल कौशल, लकी पाल, अभय सहित अन्य सदस्यों ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया और पिटाई की। शादाब रेत के ट्रक का ड्राइवर है। उसके खिलाफ सीहोर में पहले भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज है, जिसमें वह तीन माह जेल में रह चुका है।

Exit mobile version