Site icon SHABD SANCHI

Trendy Saree Looks 2025: समर सीजन की स्पेशल टॉप 5 ट्रेंडी साड़ियां

Trendy Saree Looks 2025 : समर सीजन की स्पेशल टॉप 5 ट्रेंडी साड़ियां

Trendy Saree Looks 2025 : समर सीजन की स्पेशल टॉप 5 ट्रेंडी साड़ियां

Trendy Saree Looks 2025: भारतीय सभ्यता में स्वदेशी पहनावा साड़ी को नारी की सुंदरता का पर्याय माना गया है। लेकिन आजकल महिलाओं को अपनी प्राथमिक-पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए घर से बाहर की ज़िम्मेदारी में तालमेल बनाने में बड़ी मशक्कत करनी होती है। शायद यही एक वजह है कि महिलाएं साड़ी को फैशनेबल आऊटफिट के तौर पर ही कैरी करने लगी है।

इस पर भी बात करें समर सीजन की तो महिलाएं इस मौके पर अपनी साड़ी वियरिंग च्वाइस को खूब कैश करती है। क्योंकि साड़ी न सिर्फ महिलाओं के सौंदर्य और व्यक्तित्व को निखारती है बल्कि उसमें चार चांद लगा देती है। हर किसी के लिए गर्मी का मौसम आते ही पहनावे में आराम और फैशन का संतुलन बनाना ज़रूरी हो जाता है।

भारतीय साड़ियां सदाबहार परिधान हैं, लेकिन गर्मी के लिए हल्की और सांस लेने योग्य फैब्कारिक्स की साड़ी का चुनाव बेहद जरूरी है आइए जानते हैं समर सीजन के लिए वो कौन सी साड़ियां हैं जो फिलहाल 5 सबसे ट्रेंडी साड़ियों में शुमार हैं।

कॉटन साड़ियां : गर्मी के लिए आरामदायक चुनाव

गर्मी के मौसम में कॉटन साड़ियों से बेहतर और दूसरा कोई ऑप्शन नहीं। ये न केवल पसीना सोखती हैं बल्कि शरीर को ठंडक भी देती हैं।

कॉटन साड़ियों की ख़ासियतें

लोकप्रिय कॉटन साड़ियों के प्रकार

मुलमुल, बंगाल कॉटन, चंदेरी कॉटन

साड़ियां एलिगेंस और ठंडक का परफेक्ट मेल

लिनन साड़ियां गर्मी में स्टाइल के साथ कंफर्ट भी देती हैं। ये ऑफिस या हल्के फॉर्मल इवेंट्स के लिए शानदार चॉइस हैं। क्योंकि ये प्राकृतिक और शुद्ध फैब्रिक से बनीं होती हैं, इनमें पसीना जल्दी सूख जाता है, पर्सनालिटी को उभार मिलता है जिसे हम स्मार्ट लुक भी कहते हैं।

कुछ इस तरह पहने एलीगेंट साड़ियां

स्मार्ट लुक वो भी कॉटन साड़ी के साथ चाहिए तो समर सीजन में एलीगेंट साड़ियां हमेशा स्लीवलेस या एल्बो लेंथ ब्लाउज़ के साथ ही पहननी चाहिए।

शिफॉन साड़ियां-हवा सी हल्की और आकर्षक

शिफॉन साड़ियां बेहद हल्की होती हैं और शरीर से चिपकती नहीं हैं, जिससे शिफॉन साड़ी गर्मी के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती हैं।

शिफॉन साड़ी इसलिए ख़ास

डिमांडिंग डिज़ाइन्स

फ्लोरल प्रिंट्स, पेस्टल कलर्स, मिनिमल एंब्रॉयडरी

जॉर्जेट का कमाल मॉडर्न और आरामदायक

जॉर्जेट साड़ियों में आपको फैशनेबल तो दिखातीं ही हैं इसके साथ-साथ लाइटवेट फीलसमर सीजन में सबको भाता है। ये खासकर यंग जनरेशन और वर्किंग वुमन के बीच काफी ट्रेंडी हैं।

जॉर्जेट साड़ियों और उनकी खासियत

पारंपरिक और सस्टेनेबिलिटी का संगम खादी साड़ियां

खादी की साड़ी दिखने में बहुत खूबसूरत तो नहीं होती लेकिन ये ख़ास महिलाओं को ही पसंद आती हैं जैसे क्लासिकल डांसर, प्रोफेसर,राइटर, थियेटर आर्टिस्ट आदि।

भले ही खादी एक प्राकृतिक, हस्तनिर्मित कपड़ा है जो गर्मियों में त्वचा को सांस लेने देता है विशेष बात यह है कि अब ये फैशन में भी वापसी कर रही है।

खादी की ख़ासियतें

विशेष :- गर्मी के मौसम में जब पसीना और उमस परेशान करें, तब ये 5 ट्रेंडी साड़ियाँ न सिर्फ आपको ठंडक देती हैं बल्कि स्टाइलिश भी बनाए रखती हैं। चाहे आप क्लासिक कॉटन की चाहत रखें या मॉडर्न जॉर्जेट की, यहां हर विकल्प में है स्टाइल और आराम का बेहतरीन संतुलन।

Exit mobile version