प्रासंगिक संस्था की दिल्ली इकाई ने रविवार शाम को आलोक शुक्ला के नाटक “उसके साथ” और ख्वाब का जबरदस्त मंचन दिल्ली के द्वारका सेक्टर चार की इस्पातिका सोसायटी के हॉल में किया।
महिलाओं की समाज में दुर्दशा पर आधारित 45 मिनिट के दो पात्रीय नाटक “उसके साथ” में लीड किरदार को मुंबई से आई प्रसिद्द एक्ट्रेस रुमा रजनी ने बड़े ही जीवन्त तरीके से निभाया, तो उनके साथ आलोक शुक्ला, विजय लक्ष्मी और आराध्या ने बखूबी अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
इसके बाद समाज में बुजुर्गों की दुर्दशा पर आधारित एक घंटे के एकल नाटक ” ख्वाब ” का जबरदस्त मंचन हुआ। जिसमें आलोक शुक्ला ने अपनी पूरी जान लगा दी। इस नाटक में अंतरात्मा की आवाज देने के साथ ओल्ड एज होम अटेन्टड की भूमिका अभ्युदय मिश्रा ने निभाई और पत्नी की आवाज रुमा रजनी ने दी।
दोनों ही नाटकों का लेखन, निर्देशन और परिकल्पना आलोक शुक्ला की थी। संगीत अभ्यूदय मिश्रा ने दिया, प्रकाश सज्जा निशांत की थी तो मंच सज्जा प्रताप सिंह की थी । प्रस्तुति में अन्य सहयोगी थी नीतू शुक्ला, अंकिता पटनायक, टेकचंद, मृदुल कुमार और विकास कुमार तथा ड्रामाटर्जी ग्रुप।
वहीं द्वारका में ये प्रस्तुति एमपी सिंह और उनके ग्रुप रंगश्री जी के सौजन्य से की गई।