Site icon SHABD SANCHI

Daripalli Ramaiah Death | एक करोड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष पुरुष पद्मश्री रामैया का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Daripalli Ramaiah Death News In Hindi:

Daripalli Ramaiah Death News In Hindi:

Daripalli Ramaiah Death News In Hindi: पूरी दुनियां में ‘वृक्ष मित्र’ के नाम से जानें वाले पद्मश्री दारिपल्ली रमैया का शनिवार को निधन हो गया। पीएम मोदी ने दारिपल्ली रामैया के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

पीएम ने उन्हें “सस्टेनेबिलिटी का चैंपियन” बताया और कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

Daripalli Ramaiah Biography In Hindi

Daripalli Ramaiah Biography | Daripalli Ramaiah को 2017 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। Daripalli Ramaiah, तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले थे और माना जाता है कि उन्होंने अपने जीवन में 1 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए। ये पेड़ न सिर्फ छाया देते हैं बल्कि लोगों को फल भी प्रदान करते हैं।

रमैया का जन्म 1 जुलाई 1937 को रेड्डीपल्ली गांव (अब तेलंगाना) में हुआ था। पद्मश्री दारिपल्ली रमैया ने 50 से ज्यादा साल तक पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया। वह हमेशा अपनी जेब में बीज रखते थे ताकि जब भी खाली जमीन दिखे, वहां पेड़ लगा सकें।

यह भी पढ़ें: 20 लाख से अधिक छात्रों के लिए बड़ी खबर, CTET July 2025 को लेकर आया UPDATE!

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि “रमैया ने अकेले ही पौधारोपण की मुहिम शुरू की और समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।”

पद्मश्री दारिपल्ली रमैया को कई कई सम्मान मिले जैसे – सेवा अवॉर्ड (1995), वनमित्र अवॉर्ड (2005) और पारंपरिक ज्ञान के लिए राष्ट्रीय नवाचार पुरस्कार (2015)।

तेलंगाना सरकार ने ‘हरिता हरम’ योजना के तहत भी उन्हें समर्थन दिया था, जिसका लक्ष्य राज्य की हरित क्षेत्र को 24% से बढ़ाकर 33% करना था। रमैया की प्रेरणादायक सोच और पेड़ों के प्रति प्रेम आने वाली पीढ़ियों को भी प्रकृति की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

Exit mobile version