TRAVIS HEAD: भारत के लिए HEADACHES बने TRAVIS, गावस्कर ने लगाई लताड़!

उन्होंने कहा, हेड (TRAVIS HEAD) हमेशा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सके,,,,,

TRAVIS HEAD: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मैच का तीसरे दिन का खेल एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाया और शतक जड़ा। उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया और 140 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और चार छक्के निकले। उनके प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना की है।

लगाम कसने में नाकाम हुए भारतीय गेंदबाज

सुनील गावस्कर ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर दबाव बनाने में नाकाम रहा है। ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि भारतीय गेंदबाज बाउंसर फेंकने में सक्षम नहीं हैं। यह आश्चर्य की बात थी। उन्होंने कहा, हेड (TRAVIS HEAD) हमेशा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और ऑस्ट्रेलियाई स्टार के साथ भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सके।

TRAVIS HEAD ने खुलकर खेली पारी

गावस्कर ने कहा, विश्व कप फाइनल में भी भारतीय गेंदबाजों ने उनकी परीक्षा नहीं ली। यहां भी हमने शायद ही कभी उन्हें बाउंसर से परखने की कोशिश की हो। ऐसी पिचों पर आपको गेंद ऊपर की ओर फेंकनी चाहिए। लेकिन भारतीय टीम ने कभी भी उन पर दबाव बनाने की कोशिश ही नहीं की। ट्रैविस हेड (TRAVIS HEAD) को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है। साल 2023 से वे हर फॉर्मेट में भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं। जबकि अन्य टीमों के खिलाफ उनके बल्ले में इतनी धार और आक्रामकता देखने को नहीं मिलती है।

यह भी पढ़ें – SIRAJ FASTEST BALL: DSP साहब को आया गुस्सा, फेंककर मारी बॉल!

भारत के लिए TRAVIS HEAD हमेशा रहे चुनौती

2023 के बाद से उन्होंने सभी प्रारूपों में अन्य टीमों के खिलाफ 54 पारियों में 1875 रन बनाए हैं। उन्होंने 36.8 की औसत से 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। जबकि भारत के खिलाफ सिर्फ 19 पारियों में 1052 रन बने थे। उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले है। वहीं हेड का भारत के खिलाफ औसत 61.9 है।

भारत की खराब शुरुआत

भारत के खिलाफ जब रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं तो ट्रैविस हेड का बल्ला अपने पूरे शबाब पर नजर आ रहा है। जहां रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे, वहीं हेड ने पिछली तीन पारियों में 53 से ज्यादा बार रन बनाए हैं। जबकि उन मौकों पर जब रोहित ने टीम इंडिया की कमान नहीं संभाली थी। हेड भारत के खिलाफ पिछली 25 पारियों में सिर्फ 3 बार ही पचास से ज्यादा की पारी खेल पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *