जारी आईपीएल (IPL) सीजन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Australian Batter Travis Head) ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा रखा है, लेकिन उन्होंने आगे चलकर टी20 लीग्स (T20 Cricket Leagues) में अपनी भागीदारी को कम करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह एक साल में सिर्फ दो टी20 लीग ही खेलेंगे, क्योंकि उनकी पहली प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है।
सात साल बाद खेल रहे आईपीएल
पीटीआई से बात करते हुए हेड ने कहा, “साल 2017 के बाद मैं पहली बार आईपीएल इस साल खेल रहा हूं। फिलहाल मेरी पहली प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है और मैं इसी पर फोकस करता रहूंगा।”
बीते 10 महीने रहे सपने जैसे
वैसे तो ट्रेविस हेड के लिए बीते 10 महीने अद्भुत रहे हैं, उन्होंने भारत को दो फाइनल में हराने में अहम योगदान दिया है। पहले उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship final) में और फिर वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup final) के फाइनल में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है। आईपीएल 2024 में उन्होंन अबतक सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए 533 रन बनाए हैं और उन्होंने युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishesk Sharma) के साथ मिलकर विस्फोटक बल्लेबाजी की है।
भले ही वह टी20 क्रिकेट में जबरदस्त लय में चल रहे हैं, लेकिन 30 वर्षीय ये बल्लेबाज फिलहाल टी20 लीग कम खेलना चाहता है।
साल में दो ही लीग में खेलेंगे हेड
हेड ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट की व्यस्ता को देखते हुए मैं प्रारूप चुनूंगा और देखूंगा कि मैं किन अलग-अलग तरीकों से चयन के लिए उपलब्ध हूं। इस स्तर पर, मैं अगले साल आईपीएल में वापस आना चाहूंगा। जैसे कि मैं इस साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के ठीक बाद अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket ) खेलूंगा, लेकिन अगले साल का प्लान कुछ अलग हो सकता है।”
टेस्ट ही पहली प्राथमिकता
“हर साल, आप प्राथमिकता तय करते हैं कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। अगले साल, टेस्ट क्रिकेट आ रहा है, हम वेस्ट इंडीज का दौरा करेंगे और इसलिए मैं अन्य फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा न ले पाऊं।”
“देखिए, कुछ सालों में जब मेरा टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा, तब शायद फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने के कुछ और अवसर मुझे मिलें। लेकिन फिलहाल, मैं इसे शायद दो फ्रेंचाइजी तक सीमित रखने की कोशिश करूंगा, और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाऊंगा।”
परिवार को दो ही दिन दे पाऊंगा समय
IPL खत्म होते ही मैं कुछ ही दिनों के लिए घर जा पाउंगा। दो-तीन दिन घर रहूंगा और फिर परिवार के साथ वेस्टइंडीज की ट्रिप पर निकल जाऊंगा और फिर से सब शुरू हो जाएगा।
“देखिए, हम जो काम करते हैं, वह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है और मैं इसे हमेशा नहीं करने वाला। इसलिये हम जितना हो सके इसका पूरा मज़ा लेने की कोशिश करते हैं, ये हमारा सौभाग्य है कि हमारी अच्छी देखभाल की जाती है।”
“मुझे पता है कि कुछ सालों में मैं रिटायर हो सकता हूं और कुछ नहीं कर सकता, मेरे पास पीछे मुड़कर देखने और यह सोचने का काफी समय होगा कि मैं वापस दौरे पर होता। मैं इस पल में रहना चाहता हूं, बल्लेबाजी करते रहना चाहता हूं और इस पल का आनंद लेना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ेंः भारत के युवा खिलाड़ियों को लेकर अधिक माहौल बनाना गलत ट्रेंड : गौतम गंभीर