Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: अब ऑनलाइन जारी होगा Transit Pass, समस्या से मिलेगी निजात

rewa news -

rewa news -

डीएफओ ने बताया कि यह प्रणाली एक देश एक टीपी पर आधारित है. जिसकी मदद से लोगों को अब आसानी से ऑनलाइन टीपी की सुविधा मिलेगी। निजी जमीन, सरकारी डिपो, निजी डिपो से लकड़ी और बांस के राज्यीय और अंतर-राज्यीय परिवहन के लिए टीपी की निगरानी और रिकॉर्ड रखने में भी मदद मिलेगी।

रीवा में लकड़ी के परिवहन के लिए NTPS यानी नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम लागू कर दिया गया है. डीएफओ अनुपम शर्मा बताया कि परिवहन को सरल बनाने और उसमे पारदर्शिता लाने के लिए इस प्रणाली को लागू किया गया है. आने वाले 3 महीनो तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से टीपी जारी की जाएगी। वहीं अगस्त महीने से रीवा में टीपी केवल ऑनलाइन ही जारी की जाएगी।

डीएफओ ने बताया कि यह प्रणाली एक देश एक टीपी पर आधारित है. जिसकी मदद से लोगों को अब आसानी से ऑनलाइन टीपी की सुविधा मिलेगी। निजी जमीन, सरकारी डिपो, निजी डिपो से लकड़ी और बांस के राज्यीय और अंतर-राज्यीय परिवहन के लिए टीपी की निगरानी और रिकॉर्ड रखने में भी मदद मिलेगी।

क्या खास है NTPS में?

NTPS के फायदे

Exit mobile version