Site icon SHABD SANCHI

MP: इंदौर में 24 किन्नरों ने पी फिनायल, 4 ने की आत्मदाह की कोशिश

MP News in Indore

MP News in Indore

Indore Transgender Controversy: इंदौर के नंदलालपुरा में किन्नर समुदाय में बुधवार शाम बड़ा हंगामा हुआ। 24 किन्नरों ने फिनायल पी लिया, जबकि चार किन्नरों ने एमवाय अस्पताल के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिनायल पीने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Indore Transgender Controversy: इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में बुधवार शाम किन्नर समाज में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। यहां 24 किन्नरों ने एक साथ फिनायल पी लिया, जबकि एमवाय अस्पताल के बाहर चार किन्नरों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें नियंत्रित किया और पेट्रोल की बोतलें जब्त कीं। फिनायल पीने वाले सभी किन्नरों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस जांच में फिनायल पीने की पुष्टि

एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किन्नरों द्वारा फिनायल पीने की बात सामने आई है। हालांकि, इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सीएमएचओ को सभी प्रभावितों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

दो किन्नर आईसीयू में, बाकी सामान्य वार्ड में

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने रात में अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फिनायल पीने वाले 24 किन्नरों में से दो को गंभीर हालत के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य को सामान्य वार्ड में रखा गया है। एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने कहा कि शाम को किन्नर समाज के डेरे में झगड़े और हंगामे की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया। सभी के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गादी और संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद

जानकारी के मुताबिक, किन्नरों के दो गुटों के बीच गादी और संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। एक गुट सीमा गुरु का समर्थक है, जबकि दूसरा पायल गुरु से जुड़ा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने कुछ महीने पहले एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की थी। हालांकि, तीन महीने बीतने के बाद भी जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। पहले यह जांच डीसीपी ऋषिकेश मीणा के पास थी, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद यह प्रक्रिया ठप हो गई।

दुष्कर्म का मामला भी उजागर

कुछ दिन पहले दोनों गुटों के बीच कहासुनी के बाद अन्नपूर्णा थाने का घेराव किया गया था। इसी दौरान नंदलालपुरा की एक किन्नर ने दो कथित मीडियाकर्मियों, पंकज जैन और अक्षय कुमायूं, पर दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने डेरे पर आकर जबरन संबंध बनाए और विरोध करने पर समाज को बदनाम करने व एनकाउंटर की धमकी दी। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

Exit mobile version