Site icon SHABD SANCHI

रीवा में धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, मचा हड़कंप

Transfer burnt down in Rewa

Transfer burnt down in Rewa

Transformer burnt down in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर नगर परिषद में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब ट्रांसफार्मर धू-धूकर जल उठा। यह घटना शुक्रवार सुबह बैकुंठपुर में हॉस्पिटल तराहे पर हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर विद्युत सप्लाई को बंद किया गया। जिसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। प्रत्येक दर्शियों की मानें तो ट्रांसफार्मर में लगी यह आग कचरे के ढेर के कारण भड़की थी।

बताया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी कचरे के ढेर में गिरी, जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद में दो फायर ब्रिगेड होने के बाद भी सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा।

Exit mobile version