Site iconSite icon SHABD SANCHI

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार

MANORAMA KHEDKARMANORAMA KHEDKAR

MANORAMA KHEDKAR

Pooja Khedkar Controversy: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें रायगढ़ से हिरासत में लिया गया है जहां वह एक होटल में रुकी हुई थीं. उन पर ग्रामीणों को बंदूक लेकर धमकाने का आरोप लगा था. साथ ही कहा गया कि उन्होंने कई लोगों की जमीनें हड़पी हैं.

देश में इस समय चर्चित ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें रायगढ़ के पास महाड से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक वह एक होटल में रुकी हुई थीं. पुलिस की तीन टीमें मनोरमा को पुणे लेकर आईं.

बता दें कि मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद का मामला दर्ज किया गया है. पुणे पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी और सर्च ऑपरेशन चला रही थी. कुछ दिनों पहले मनोरमा खेड़कर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जमीनी विवाद को लेकर हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रही थीं. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेड़कर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ें-किसने लीक किया Urvashi Rautela का प्राइवेट वीडियो! हो गया खुलासा

जांच से दूर भाग रही थीं मनोरमा

पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोरमा खेडकर ने अपना फोन बंद कर लिया था. जांच में वह पुलिस का कोई सहयोग नहीं कर रही थीं. पुलिस बानेर स्थित उनके बंगले पर जब गई तो वहां भी कोई नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने इसका वीडियो भी बनाया। पुलिस का कहना था कि मनोरमा और उनके पति दिलीप जांच में किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं. पूजा के परिवार की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी.

Exit mobile version