रीवा-सीधी के बीच अप्रैल तक दौड़ेगी ट्रेन, ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा में डिप्टी सीएम ने दी समयसीमा

rewa sidhi train

Train will run between Rewa-Sidhi by April: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2026 तक रीवा से सीधी के बीच ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। इस परियोजना के तहत रीवा-सीधी खंड का कार्य तेजी से चल रहा है और 2028 तक सिंगरौली तक रेल लाइन जुड़ जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में रेलवे की जनरल मैनेजर, संबंधित जिलों के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

बैठक में भू-अर्जन, वन भूमि डायवर्जन, रेलवे एजेंसी फिक्सेशन सहित सभी बाधाओं को तत्काल दूर करने के सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने जोर दिया कि काम एक दिन भी न रुके और युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। कमिश्नर स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।इस रेल परियोजना के अंतर्गत रीवा जिले में सिलपरा और गोविंदगढ़ में रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं।

इसी तरह सीधी जिले के रामपुर नैकिन और चौरहट में भी स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, रीवा-सीधी खंड अब अंतिम चरण में है और अप्रैल तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस नई रेल लाइन के शुरू होने से रीवा, सीधी और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे आर्थिक विकास, उद्योग और पर्यटन को नई गति मिलेगी। लंबे समय से लंबित यह परियोजना अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करेंगे ताकि समयसीमा का पालन हो सके और विंध्यवासियों का दशकों पुराना सपना साकार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *