Site icon SHABD SANCHI

ट्रेन टिकट बुकिंग में इस विकल्प का चयन करना ना भूलें, SL की टिकट से AC में करेंगे सफर

Passengers standing in front of AC and SL coaches of the train, understanding the upgrade options available in ticket booking

SL to AC Upgrade Option in Train Ticket Booking

Indian Railway Upgradation Rules: इंडियन रेलवे ने ट्रेन में सफर के समय यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नियम बना रखे हैं. इसके अलावा वह लगातार नई-नई सुविधाओं को जोड़ता रहता है. बीते कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे का ऑटो अपग्रेडेशन नियम सबसे अधिक चर्चा में रहा है. इंडियन रेलवे की ऑटो अपग्रेडेशन सुविधा उन यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बेहतर श्रेणी में सफर करने का मौका देती है, जिनकी सीटें लोअर क्लास में बुक होती हैं.

चार्ट तैयार होने के बाद ये है जरूरी

गौर करने वाली बात यह है कि, इसके लिए चार्ट तैयार होने के बाद उच्च क्लास में सीटों का खाली होना जरूरी है. कई बार यात्री ट्रेन टिकट बुक करते समय इस फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि, भारतीय रेलवे का यह फीचर यात्रियों के सफर को और आरामदायक बना सकता है.

SL की टिकट पर AC की यात्रा

इस सुविधा का लाभ लेकर स्लीपर क्लास में टिकट बुक करने वाले यात्री AC कोच में अपग्रेड होकर अपनी यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सुविधा का लाभ केवल उन्हीं यात्रियों को दिया जाता है, जिन्होंने टिकट बुकिंग के समय ‘ऑटो अपग्रेडेशन’ विकल्प चुना हो.

लाभ लेने के लिए ऐसे करें बुक

ऑटो अपग्रेडेशन का लाभ लेने के लिए आपको टिकट बुक करते समय IRCTC पोर्टल या एप पर ‘Consider for auto upgradation’ के विकल्प को चुनाव करना जरूरी है. अगर आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो सिस्टम चार्ट तैयार होने के बाद उच्च क्लास में अगर सीटें खाली बची रह जाती हैं तो उनमें अपग्रेड कर देगा.

वहीं अगर आप इस विकल्प का चयन नहीं करते हैं तो इस स्थिति में आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त है और टिकट के अपग्रेड होने पर यात्रियों से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

कैसे पता चलेगा अपग्रेडेशन

अगर आपका टिकट अपग्रेड हो जाता है तो चार्ट तैयार होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर इसको लेकर मैसेज आएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर से तय होती है, यात्री खुद से इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version