रीवा से दक्षिण भारत की यात्रा कर सकेंगे लोग, Railway ने शुरू की नई ट्रेन

Train started from Rewa for South India

Train started from Rewa for South India: रीवा से अब लोग दक्षिण भारत की यात्रा शुरू कर सकेंगे। रेलवे ने रीवा से चर्लपल्ली सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। इसका लाभ रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। रेलवे ने रीवा से चर्लपल्ली सिकंदराबाद के बीच शुरू की गई समर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को रीवा से दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रीवा से सतना, मैहर, कटनी, दमोह और बीना होते हुए भोपाल पहुंचेगी। वहां से अगर मालवा, इटारसी होते हुए यह ट्रेन नागपुर पहुंचेगी और उसके बाद शुक्रवार की दोपहर यह ट्रेन चर्लपल्ली पहुंचेगी। चर्लपल्ली से 3:30 बजे यह ट्रेन रीवा के लिए रवाना होगी जो शनिवार को रीवा आएगी।

आपको बता दें कि गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित बाहर घूमने जाते हैं उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दक्षिण भारत के लिए यह ट्रेन शुरू की है। चर्लपल्ली से वे आगे कई महत्वपूर्ण स्टेशनों की यात्रा कर सकते हैं। गुरुवार को यह ट्रेन रीवा से सवारी लेकर पहली बार रवाना हुई। परिवार सहित गर्मी की छुट्टियां मनाने जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे अब दक्षिण भारत की यात्रा रीवा सहितविंध्य के लोगों को करवाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *