Site icon SHABD SANCHI

रीवा-सीधी के बीच अप्रैल तक ट्रेन संचालन होगा शुरू, महाप्रबंधक ने सोन नदी ब्रिज का किया गहन निरीक्षण

Train operation will start between Rewa-Sidhi by April

Train operation will start between Rewa-Sidhi by April

Train operation will start between Rewa-Sidhi by April: रीवा। विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण नजदीक आ रहा है। ललितपुर-सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा-सीधी-सिंगरौली खंड पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को निर्माणाधीन रेलखंड का दौरा किया और सोन नदी ब्रिज सहित संबंधित ट्रैक का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ब्रिज लेआउट ड्राइंग, गर्डर, स्पान संरचना, ब्रिज बेरिंग, प्लेट, चैनल स्लीपर, चेयर प्लेट सहित सभी तकनीकी और संरक्षा संबंधी पहलुओं की गहन जांच की। उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और आधुनिक तकनीकों का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि संरचना की दीर्घकालिक मजबूती और सुरक्षा बनी रहे। यह परियोजना महाप्रबंधक की सतत निगरानी में तेज गति से आगे बढ़ रही है।

यह रेल लाइन ललितपुर-सिंगरौली नई रेल परियोजना का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 541 किलोमीटर है और अनुमानित लागत 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र में रीवा-सीधी-सिंगरौली खंड 163 किलोमीटर का है। परियोजना पूरा होने पर रीवा, सीधी और सिंगरौली को दिल्ली सहित अन्य महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

अप्रैल 2026 तक रीवा से सीधी तक ट्रेन संचालन शुरू होने के मजबूत संकेत मिले हैं, जबकि पूरे प्रोजेक्ट का लक्ष्य 2028 तक पूरा करना है। इससे क्षेत्रीय व्यापार, उद्योग, पर्यटन और रोजगार के अवसरों में भारी वृद्धि होगी। विंध्य और बघेलखंड क्षेत्र के निवासियों के लिए यह दशकों पुरानी मांग पूरी होने वाली है, जो यात्रा समय को काफी कम कर देगी और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगी।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित स्थानीय नेताओं ने भी हाल ही में समीक्षा बैठक में इस प्रगति की पुष्टि की है, जिसमें जमीन अधिग्रहण की अड़चनों को दूर करने का आश्वासन दिया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, रीवा-सीधी खंड अब अंतिम चरण में है और निर्धारित समयसीमा पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

Exit mobile version