Site icon SHABD SANCHI

ट्रेन में सामान ले जाने पर लगेगा चार्ज! लिमिट से ज्यादा बैगेज पर कितने पैसे देने पड़ेंगे?

Passengers carrying heavy luggage at an Indian railway station while checking baggage weight limits.

Indian Railways extra luggage rules for passengers

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नया नियम लाने का ऐलान किया है – अगर आप ट्रेन में फ्री लिमिट से ज्यादा सामान ले जा रहे हैं, तो अब अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। (Train Luggage Extra Charge Rule) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि फ्री अलाउंस से ज्यादा बैगेज पर चार्ज लगेगा, जो रेलवे की पुरानी पॉलिसी का सख्ती से पालन है। (Ashwini Vaishnaw Train Luggage Charge) अभी ज्यादातर यात्री फ्री लिमिट से दोगुना-तिगुना सामान ले जाते हैं, जिससे ट्रेनों में जगह की समस्या होती है। वैष्णव ने कहा, “ये नियम पहले से है, लेकिन अब इसे लागू किया जाएगा ताकि सभी यात्रियों को सुविधा मिले।” (Railway Luggage Policy Enforcement) क्या ये नियम यात्रियों पर बोझ बनेगा या ट्रेनों में अव्यवस्था कम करेगा? आइए, पूरी डिटेल्स जानें।

Train Free Luggage Allowance

अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा, “यात्री फ्री लिमिट से 2-3 गुना सामान ले जाते हैं, जिससे दूसरों को दिक्कत होती है। जगह कम पड़ती है, ट्रेनों में अव्यवस्था बढ़ती है।” (Vaishnaw Parliament Statement Luggage) मंत्री ने उदाहरण दिया कि कई बार सीटों के नीचे और गलियारों में बैगेज से चलना मुश्किल हो जाता है। रेलवे का प्लान – स्टेशनों पर वेटिंग मशीन और पार्सल ऑफिस में चेकिंग, ट्रेनों में टीटीई सख्ती। चार्ज से कमाई भी होगी, जो रेलवे सुविधाओं में लगेगी।

रेलवे ने अभी डेट फाइनल नहीं की, लेकिन जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा। (Luggage Charge Rule Date) पायलट कुछ रूट्स पर शुरू हो सकता है। स्टेशनों पर डिजिटल वेटिंग मशीन लगेंगी, और पार्सल बुकिंग को प्रमोट किया जाएगा। अगर सामान ज्यादा है, तो पार्सल से भेजने की सलाह। (Railway Parcel Service Promotion) मंत्री ने कहा, “ये यात्रियों की सुविधा के लिए है, न कि परेशान करने के लिए।”

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version