आंध्र प्रदेश। देश के आंध्र प्रदेश में आधी रात को बड़ा रेल हादसा सामने आया है। यहा टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई तो वही धू-धू कर जल रहे रेल के डिब्बे में एक यात्री जिन्दा जल गया और उसकी मौत होने की खबर आ रही है। जानकारी के तहत विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर यलमंचिली में यह रेल हादसा सामने आया है।
ट्रेन के दो कोच ज्यादा प्रभावित
पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। ट्रेन के दो डिब्बों में आग इतनी तेज थी कि डिब्बे की बजाए आग की लपटें और धुआं ही नजर आ रहा था। प्रभावित दो कोचों में उस समय 82 और 76 यात्री मौजूद थे। जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि ट्रेन के कोच खतरनाक आग की लपटों से घिरी है. ट्रेन बुरी तरह धू-धू कर जल रही है। जल रही आग को फायर फाइटर्स एवं वाटर कैनन की मदद से ट्रेन की आग को बुझाया जा सका है।
कोच में मिला एक शव
ट्रेन में लगी आग से स्टेशन पर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ट्रेन में आग लगने से बी-1 कोच से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है. दोनों क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीमें आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं. रेलवे ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच होगी और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी।

