Train Accident News In Hindi: इन दिनों देश में गहरी साजिश चल रही है। जिसमें ट्रेनों को बेपटरी करने के लिए लोन वुल्फ अटैक का सहारा लिया जा रहा है। आपको बता दे कि पिछले 40 दिनों में ऐसी 18 वारदातें सामने आ चुकी है, जब रेल ट्रैक पर कभी सरिया तो कभी गैस सिलेंडर बरामद किये गए। यह इशलिये और खतरनाक है क्योंकि देश की आधी से ज्यादा आबादी अपना सफर ट्रेन के जरिये पूरा करती है।
यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/waqf-board-bill-if-the-bill-is-passed-will-mosques-and-tombs-be-taken-away-the-committee-sought-opinion-from-muslim-organizations/
1 अगस्त 2024
उत्तर प्रदेश के लखनऊ डिवीज़न में लालगोपाल स्टेशन के पास ट्रैक पर साइकिल और सिलेंडर रखा मिला। इस मामले के बाद गुलजार को गिरफ्तार किया गया , जो गैस सिलेंडर और साइकिल रखने के बाद वहां वीडिओ बना रहा था। आपको बता दे कि गुलज़ार ने इस वीडिओ यूट्यूब पर अपलोड भी किया।
5 अगस्त 2024
एक बार फिर यूपी के लालगोपाल स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर साइकिल और सिलेंडर रखा मिला इस पूरे मामले में गुफरान को पकड़ा गया जो रेलवे ट्रैक पर कैंची , गैस सिलेंडर रखकर वीडिओ बना रहा था।
17 अगस्त 2024
यूपी के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के पास साबरमती कजे 20 डब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के लोको पायलट ने बाद में बताया कि ट्रेंन किसी चीज से तेजी से टकरा कर पटरी से उतर गई। बाद में रेलवे ट्रैक से एक पटरी का टुकड़ा भी बरामद किया गया।
17 अगस्त 2024
पंजाब के फिरोजपुर के करतारपुर रेलवे स्टेशन के पास HC गुरप्रीत सिहं पर 5-6 चहंग सिखों ने कृपान से हमला कर दिया.
18 अगस्त 2024
मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास गढ़ा कछपरा के मध्य रेलवे लाइन पर लोहे की छड़ें पड़ी मिली थीं. शुरुआत जांच से पता चला कि किसी शख्स ने रेलवे की लोहे की छड़ें चुरा और उन्हें ले जाने का प्रयाश कर रहा था , लेकिन जब उसने जब देखा कि सामने से ट्रैन आ रही है तब वह उसे वहीँ छोड़कर भाग गया।
20 अगस्त 2024
यूपी के प्रयागराज के पास किसी अज्ञात शख्स ने रेलवे ट्रैक पर एलॉय व्हील रख दिया। यहाँ ट्रैन एलॉय व्हील से टकरा कर रुक गई। जांच के बाद पास की झाड़ियों से एलॉय व्हील और एक बैग मिला।
20 अगस्त 2024
सीटी प्रमोद कुमार और आरक्षी मो. जावेद की डेड बॉडी रेलवे स्टेशन के पास मिली. दरअसल, जब वे काफी देर तक नहीं पहुंचे तो डीडीयू को सूचित किया गया. जांच करने पर दानापुर डिवीजन के निरीक्षकों और चौकियों के साथ समन्वय के बाद भदोहरा रेलवे स्टेशन के पास उनके शव मिले.
22 अगस्त 2024
मिर्जापुर के पास रेलवे ट्रैक के पास जीवनाथपुर स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर जाते समय गोली मार दी गई. स्टेशन मास्टर को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया.
24 अगस्त 2024
राजस्थान के अजमेर जिले के जवाईबांध और बिरोलिया के बीच अज्ञात युवक ने ट्रैक पर पत्थर रख दिए।
24 अगस्त 2024
एक बार फिर राजस्थान के अजमेर जिले के जवाईबांध और बिरोलिया के बीच अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिए.
23 अगस्त 2024
यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज-शमसाबाद के बीच ट्रैक पर लकड़ी का एक टुकड़ा मिला।
28 अगस्त 2024
राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा गुगोर और भुलोन के बीच पटरी पर एक मालगाड़ी मोटरसाइकिल की चेसिस से टकरा गई. जांच में कीचड़ से लथपथ मोटरसाइकिल चेसिस बरामद किया गया।
30 अगस्त 2024
तेलंगाना के रंगारेड्डी के लिंगमपल्ली और हाफिजपेट स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर लोहे की रॉड रखी मिली.
30 अगस्त 2024
झारखंड के पलामू जिले डाल्टन गंज और कजरी सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक से कुल 100 पैंड्रोल क्लिप चोरी कर लिए गए.
30 अगस्त 2024
ओडिशा के संबलपुर में बिलासपुर-सुरला रोड स्टेशनों के बीच डाउन लाइन ट्रैक के पास रखा पीएससी स्लीपर ट्रेन के कंपन के कारण ट्रैक पर फिसल गया. स्लीपर ट्रेन के फुटबोर्ड से उलझ गया. लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और फील्ड स्टाफ को स्लीपर हटाने का निर्देश दिया, जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी.
4 सितम्बर 2024
शिवपरुी-पाडरखेड़ा स्टेशनो के बीच बीना-ग्वालियर पैसेंजर पत्थर से टकरा गई. रेलवे ट्रैक के संयुक्त निरीक्षण के बाद दोनों ओर पत्थर के निशान पाए गए.
4 सितम्बर 2024
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के कुर्दुवाड़ी स्टेशन यार्ड के पास ट्रैक पर फाउलिंग मार्क स्टोन (पत्थर) पाया गया, जिसके कारण टावर वैगन ट्रैक पर रुक गया.
9 सितम्बर 2024
यूपी के कानपुर के बैरागपुर और उत्तरीपुरा के बीच ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई थी. ड्राइवर ने ब्रेक मारकर ट्रेन रोकी और अधिकारीयों को इसकी सूचना दी। मौके पर पैट्रोल से भरी बोतल , माचिस आदि सामान मिला।