Trailer rammed into shop hitting carts in Rewa: रीवा जिले के चाकघाट कस्बे में एक ट्रेलर अचानक ठेलों को टक्कर मारते हुए किराना दुकान में जा घुसा। हादसे में तीन लोगों को चोट आई है। जानकारी के मुताबिक एक ट्रेलर गुरुवार की देर रात करीब 8 बजे प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था। जैसे ही वह चाकघाट के मंत्री चौराहे पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ठेलों और व्यापारियों को टक्कर मारते हुए किराना दुकान में जा घुसा।
इस दौरान मोमोज बेच रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि किराना दुकान के व्यापारी और ग्राहक को भी चोटें आई हैं। इस दौरान ट्रेलर की ट्राली भी सड़क पर पलट गई और क्लिंकर पूरे सड़क पर फैल गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। वहीं मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्लिंकर सहित टेलर को सड़क से हटवाया और यातायात को शुरू कराया गया है। घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।