Jawan Trailer Review: ट्रेलर देखकर तो यही समझ में आता है कि JAWAN एक अच्छी एक्शन थ्रिलर बनते-बनते, साउथ इंडियन मसाला फिल्म बन गई
जवान ट्रेलर रिव्यू: SRK की मच अवेटेड फिल्म JAWAN का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया. फैंस Jawan Trailer को लेकर बहुत बेसब्र और एक्साइटेड थे. जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो Shahrukh Khan के कई फैंस निराश हो गए. ट्रेलर देखकर समझ में आता है कि Jawan एक अच्छी एक्शन फिल्म बनते-बनते साउथ इंडियन मसाला फिल्म बन कर रह गई.
जवान ट्रेलर रिव्यू
Jawan Trailer Review In Hindi: फैंस समझ रहे थे कि Atlee Kumar जवान के निर्देशक हैं तो ये फिल्म एक धांसू एक्शन-थ्रिलर होगी। लेकिन ट्रेलर आने के बाद समझ में आया है कि जवान में एमोशनलपंती घुसेड़ी गई है. इस फिल्म में शाहरुख़ डबल रोल में हैं, डबल रोल में एक जवान है तो एक बुजुर्ग, जिससे क्लियर हो जाता है कि फिल्म में शाहरुख़ ही बाप-बेटे दोनों का रोल कर रहे हैं. लेकिन ट्रेलर में SRK के 7 लुक्स को दिखाया गया है जो अलग-अलग टाइमलाइन के हो सकते हैं.
फिल्म में एक ऐसी महामारी के बारे में दिखाया गया है जिसके चलते लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. उधर दूसरी तरफ SRK एक मेट्रो ट्रेन को ही हाईजैक कर लेते हैं. लेकिन पब्लिक ऐसा करने वाले को आतंकी नहीं हीरो समझ रही है. हो सकता है कि महामारी और मेट्रो हाईजैक वाले सीन अलग-अलग टाइमलाइन के हों
हमें तो लगता है कि SRK जवान में डबल रोल नहीं ट्रिपल रोल कर रहे हैं. एक तो हो गया मेट्रो हाईजैक करने वाला गंजा विलन, दूसरा पुलिस अफसर, लेकिन ट्रेलर में SRK एक लंबे सफेद बाल वाले लुक में भी नज़र आए जो अब दर्शकों में कंफ्यूजन क्रिएट कर रहा है. हो सकता है कि लंबे बालों वाला बुजुर्ग पुलिस अधिकारी के पिता का जुड़वा भाई हो.
SRK के तीन रोल होने के पीछे एक लॉजिक ये भी है कि फिल्म में तीन हीरोइन हैं. पहली जो जवान शाहरुख़ खान की मां का रोल करती हैं, दूसरी नयनतारा और तीसरी दीपिका पादुकोण।
क्लियर बात बोले तो जवान की जान विजय सेतुपति हैं. ये ऐसा बंदा है जिसे देखते ही विलन वाली वाइब आने लगती है. बाकी इस फिल्म की इमोशनल कहानी से अच्छी उम्मीद की जा सकती है. VFX कोई इतने अच्छे भी नहीं है लेकिन इंडियन फिल्म के हिसाब से ठीक-ठाक हैं. रही बात BGM और म्यूसिक की तो कोई खास गाना अबतक सुनने को नहीं मिला है. जवान का थीम म्यूसिक अच्छा है.
Jawan Vs Pathaan कौन जीतेगा
SRK की पठान इतनी बड़ी हिट होने के पीछे दो कारण थे, पहला SRK की 4 साल बाद वापसी और दूसरा बेशर्म रंग गाने का विवाद। बाकी पठान कहानी और लॉजिक के मामले में कोई अच्छी फिल्म नहीं थी. लेकिन जवान में अच्छी कहानी की गुंजाईश है लेकिन म्यूसिक बढ़िया ना होना इस फिल्म के लिए बड़ा बैकड्रॉप है. खैर थिएट्रिकल-नॉन थिएट्रिकल सहित OTT राइट्स के मामले में Jawan ने Pathaan को पीछे छोड़ दिया है. अब देखना है कि Box Office में फिल्म क्या गुल खिलाती है.