Bad News का ट्रेलर लॉन्च, फिल्म में क्या खास होगा?

bad news
धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म Bad News 19 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने कल शाम आते ही धमाल मच दिया। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के अहम किरदार में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क हैं जिसमे नेहा धूपिया ने अपना सपोर्टिंग रोल अदा किया है। फिल्म के गेस्ट अपीयरेंस में अनन्या पांडेय,फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा भी दिखेंगी। फिल्म का ट्रेलर रोमांच से भरा हुआ है जिसकी कहानी हेटरो पैटर्नल सुपरफेकंडेशन के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी।

फिल्म में क्या ख़ास होगा?

फिल्म bad news की स्टोरी थोड़ी हट कर है फिल्म हेटरो पैटर्नल सुपरफेकंडेशन के ऊपर कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर होगी।
    

हेटरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन क्या है?
 
जब एक ही चक्र से दो या दो से अधिक अंडों का शुक्राणु द्वारा अलग-अलग संभोग से निषेचन होता है, आसान भाषा में बोले तो 1 महिला जब अलग-अलग 2 पुरुषों के साथ संभोग करती है तो महिला के 2 अंडे दो अलग अलग पुरुषों के शुक्राणुओं से क्रिया करके जुड़वाँ बच्चे पैदा होते हैं इसमें आनुवंशिक रूप से जुड़वाँ बच्चे सौतेले भाई-बहन होते हैं जो  एक ही माँ को साझा करते हैं, लेकिन अलग-अलग पिताओं के साथ। 

Bad news v/s Good news 

2019 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म Good news जिसमे अक्षय कुमार, दिलजीत, करीना कपूर और कियारा आडवाणी ने मेन भूमिका निभाई थी. फिल्म की इंट्रेस्टिंग स्टोरी को लोगों ने बहुत प्यार दिया था फिल्म ने टोटल 200 करोड़ का कलेक्शन भी किया था। करन जौहर ने दूसरी फिल्म Bad news इसी फिल्म से इंस्पायर होकर बनाया है. जिसकी स्टोरी Good news की तरह प्रेग्नेंसी पर आधारित है पर इस फिल्म में हेटरो पैटर्नल सुपरफेकंडेशन को दर्शा कर करन जौहर ने फिल्म में नया एक्सपेरिमेंट किया है। अब देखना ये है की Good news की तरह Bad news को लोग उतना ही प्यार देंगे या नहीं। 


 फिल्म Bad news में क्या कटरीना कैफ का रोल होगा?

फिल्म में विक्की कौशल लीड रोले में है जिसमे ट्रेलर में देखा गया कि कटरीना की 1 तस्वीर को एम्मी विर्क हाथ लगा रहे थे जिसके जवाब में विक्की कौशल ने बोला की इसको छूने से पहले मेरी लाश से गुज़ारना होगा। ट्रेलर में ये एक कॉमेडी सीन है जिसमे कटरीना कैफ की सिर्फ फोटो थी। कटरीना कैफ ने Bad news के ट्रेलर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा कि ”अब और इंतज़ार नहीं कर सकती बधाइयाँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *