Trailer driver’s wisdom prevented major tragedy in Rewa: रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी के निकट बीती रात करीब 12 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सैनी एक्सप्रेस कारगो कंपनी के एक भारी ट्रेलर ट्रक के चालक ने अपनी असाधारण सतर्कता, हिम्मत और त्वरित निर्णय क्षमता से न केवल अपनी जान बचाई, बल्कि दर्जनों लोगों की जानें भी संकट से उबारा।प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ट्रेलर करहिया मंडी की ओर जा रहा था। अचानक सामने से एक बाइक सवार तेजी से आया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और सबसे खतरनाक बात यह कि उसी पल ट्रेलर की स्टीयरिंग फेल हो गई।
स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी थी, ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर दौड़ रहा था, ब्रेक काम नहीं कर रहे थे, और आगे कई वाहन व पैदल यात्री मौजूद थे।लेकिन ट्रेलर चालक ने घबराहट में हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने पल भर में फैसला लिया और ट्रेलर को रोड डिवाइडर के पार करके सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर में चढ़ा दिया। इस सूझबूझ भरे कदम से ट्रेलर पलटने से बच गया, न ही किसी अन्य वाहन को नुकसान पहुंचा और न ही सड़क किनारे बने घरों में घुसा। बाइक सवार भी सुरक्षित रहा।
यदि चालक ने यह त्वरित और साहसी कदम नहीं उठाया होता, तो ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर कई वाहनों, पैदल यात्रियों और आसपास के घरों में जा घुसता। इससे बड़ा हादसा और कई जानों का नुकसान हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक की बहादुरी की जमकर सराहना की और कहा कि यह वाकई एक “हीरो” जैसा कृत्य था।यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सड़क हादसों में कई बार चालक की सतर्कता और साहस ही सबसे बड़ा बचाव बन जाता है। प्रशासन को भी ऐसे चालकों को सम्मानित करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।
