Tragic road accident in Satna: सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के पावा टोला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान छोटा डोहर निवासी निवाड़ी संग्राम टोला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, छात्र छोटा डोहर रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहा था। पावा टोला के पास पीछे से आ रही एक नई कार ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटा डोहर साइकिल समेत उछलकर दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: घनश्याम नगर प्राथमिक पाठशाला में मेनू से गायब पौष्टिक भोजन, शिक्षकों की मनमानी पर सवाल
सीखने वाले चालक ने खोया नियंत्रण
स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार बिल्कुल नई थी और कार का चालक अभी गाड़ी चलाना सीख रहा था। इसी दौरान वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह भीषण हादसा हो गया।
हादसे के बाद चालक फरार
दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जैतवारा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जैतवारा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और फरार कार चालक तथा वाहन की तलाश शुरू कर दी है।