रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराई, एक युवक की मौत, साथी गंभीर

bypass accident

Tragic road accident in Rewa: रीवा शहर में बीती देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरलीधर कॉलोनी के पास हुई। हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ। जिसमें बोदाबाग के रविदास नगर निवासी गगन साकेत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अमन साकेत गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल संजय गांधी मेमोरियल (SGM) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : Satna News: बीमारी से तंग UP के धर्मपाल ने पालदेव में खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट-वीडियो से खुलासा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गगन और अमन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर नईगढ़ी बाजार से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि तेज रफ्तार के कारण गगन और अमन की बाइक अनियंत्रित हो गई और मुरलीधर कॉलोनी के समीप सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई।

अन्य साथी लापता

चौंकाने वाली बात यह है कि दूसरी बाइक पर सवार उनके दोनों साथी दुर्घटनास्थल से लापता हो गए हैं। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है ताकि घटनाक्रम और लापता युवकों के बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *