Tragic accident on Rewa-Satna road: रीवा-सतना मार्ग पर चोरहटा थाना क्षेत्र के चंद्रलोक होटल के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार अजय पटेल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजय सड़क पर गिर पड़ा और ट्रेलर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक बाइक को पहिए में फंसाकर कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची चोरहटा थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।