Site icon SHABD SANCHI

यातायात पुलिस ने पकड़ी मऊगंज विधायक की गाड़ी, बैठी थीं MLA की पत्नी, जानिए फिर क्या हुआ

Mauganj MLA's car

Mauganj MLA's car

Traffic police caught Mauganj MLA’s car: रीवा के शिल्पी प्लाजा में मंगलवार देर रात यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मऊगंज विधायक के वाहन रोका गया, गाड़ी में विधायक प्रदीप पटेल की पत्नी बैठीं हुई थीं। लेकिन किसी का फोन आने के बाद बिना कार्रवाई के वाहन छोड़ना पड़ा। दरअसल यातायात पुलिस ने गाड़ी पर लगी अवैध हैलोजन लाइट के कारण वाहन को रोका और चाबी जब्त कर ली।

इस दौरान गाड़ी पर लगे विधायक के बोर्ड पर कवर लगा था। जब कवर हटाया तो विधायक की गाड़ी निकली, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई रुक गई। वाहन चालक ने किसी से फोन पर बात की और खुद ही चाबी पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लेने से इनकार कर दिया। करीब 15 मिनट के इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने बिना हैलोजन लाइट हटवाएं ही गाड़ी जाने दी। इतना ही नहीं, चेकिंग के दौरान रोके गए अन्य वाहनों को भी बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

Exit mobile version