Traders stopped selling fertilizers after lifting them: रीवा जिले में खाद की बिक्री को लेकर व्यापारी संघ और प्रशासन के बीच तनातनी बढ़ गई है। उप संचालक कृषि कल्याण यूपी बागरी ने बताया कि रविवार को जिले के पांच व्यापारियों ने खाद का उठाव किया, लेकिन व्यापारी संघ के विरोध के चलते कोई भी व्यापारी खाद की बिक्री नहीं कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : रीवा लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय में बाबू को 2000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, अधरजिया खाद बीज भंडार शाहपुर ने 560 बैग, विंध्य वनस्पति सीड्स डीही ने 1600 बैग, कामता खाद भंडार हनुमना संदीप बीज भंडार बन्ना ने 1200 बैग, नीलेश कृषि केंद्र खटखरी ने 560 बैग और अरुण खाद भंडार रगौली ने 560 बैग खाद का उठाव किया। हालांकि, प्रशासन की लगातार छापामार कार्रवाई से नाराज व्यापारी संघ ने खाद की बिक्री और नई खेप मंगाने से इनकार कर दिया है।
व्यापारी संघ ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यापारी संघ के फैसले के खिलाफ जाकर खाद की बिक्री करता है, तो उसे 50 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। इस स्थिति से जिले में खाद की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन और व्यापारी संघ के बीच चल रहे इस विवाद का हल निकालने के लिए अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।