Tractor driver’s legs amputated after getting stuck in a fodder cutting machine: सतना जिले के खम्हारिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में चारा काटने के दौरान एक ट्रैक्टर चालक के दोनों पैर चारा काटने वाली मशीन में फंस गए। हादसा इतना भयानक था कि मशीन ने चालक के दोनों पैर घुटनों से नीचे से काट दिए।घायल चालक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए।
आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना लाया गया। हालत अत्यंत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उसे बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज, रीवा रेफर कर दिया।प्रत्यधिक रक्तस्राव के कारण घायल की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि चारा काटते समय चालक का संतुलन बिगड़ने से उसका पैर मशीन में चला गया और देखते ही देखते यह दर्दनाक हादसा हो गया।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

