Toxic Trailer Review: कन्नड़ फिल्म के सुपर स्टार यश (Yash) की नई फिल्म टॉक्सिक का ट्रेलर (Toxic Trailer) रिलीज हो गया है. Actor Yash के जन्मदिन (Yash Birthday) पर मेकर्स ने फैंस के लिए यह तोफा Youtube पर जारी किया है. KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 के बाद यानी 2018-2022 के बाद यह यश की तीसरी फिल्म है. KGF के रॉकी भाई का औरा Toxic में भी बरक़रार है बल्कि यूँ कहें कि इस फिल्म में यश KGF से ज्यादा बड़े वाले माफिया लग रहे हैं जो रॉकी भाई से ज्यादा टॉक्सिक है. लेकिन ट्रेलर देखने के बाद लोग टॉक्सिक ट्रेलर में दिखाई गई एक्ट्रेस का नाम (Toxic Trailer Actress Name) खोज रहे हैं.
पहले टॉक्सिक ट्रेलर देखिये
Toxic Hindi Trailer
ट्रेलर की शुरुआत ईसाईयों के कब्रिस्तान से होती है. जहां के बड़े माफिया के बेटे का फ्यूनरल चल रहा होता है. उस अंग्रेज माफिया के कहने पर कई लोगों को कब्रिस्तान से भगा दिया जाता है. फिर एक ब्लैक विंटेज कार आती है, उससे एक शराबी नीचे उतरता है और कार के पीछे डिटोनेटर लगा देता है जिससे कनेक्टेड बॉम्ब पूरे कब्रिस्तान में छिपे होते हैं. कार के अंदर यश अपनी माशूका के साथ इंटिमेट होते रहते हैं और तभी धमाका होता है. यश कार से बाहर आते हैं और फिर बस गोली-बारी -मारा-काटी।
यश के फैंस के लिए Toxic Trailer सच में एक गिफ्ट है. आज के वक़्त लोग ऐसी ही अग्रेसिव और वोइलेंस वाली फ़िल्में पसंद करते हैं जैसे Animal, Dhurandhar लेकिन फैंस का कहना है कि Toxic ब्रूटलिटी क मामले में इन सब फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली है.
टॉक्सिक ट्रेलर रिव्यू
टॉक्सिक फिल्म की कहानी
Toxic Movie Story: यह फिल्म गोवा के ड्रग कारोबार और माफिया की कहानी पर आधारित है. जहां प्यार, धोखा, वफ़ादारी और दोस्ती के साथ क्राइम और वोइलेंस है. टॉक्सिक किसी फिल्म की रीमेक नहीं है (Toxic Is Remake Or Original) यह पूरी तरह ओरिजिनल फिल्म है मगर लोग इसकी तुलना Babylon और The Great Gatsby से कर रहे हैं.
Toxic Cast: इस फिल्म में यश के अलावाTara Sutaria , Rukmini Vasanth, Nayanthara, Kiara Advani, Natalie Burn, Huma Qureshi और Kyle Paul जैसे हॉलीवुड के एक्टर्स हैं
Toxic Director: इस फिल्म की निर्देशक गीतू मोहन दास लेकिन लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि गीतू ने इस फिल्म में निर्देशन किया है. क्योंकि फिल्म बहुत वॉयलेंट है.
Toxic Budget: सोर्सेस की माने तो इस फिल्म का बजट 200-300 करोड़ रुपए है और मेकर्स चाहते हैं कि यह KGF 2 जितनी कमाई तो करे ही
टॉक्सिक रिलीज डेट
Toxic Release Date: फिल्म के ट्रेलर में ही रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. यह फिल्म इसी साल 19 मार्च को रिलीज होगी

