दो साल बाद KGF फेम कन्नड़ रॉकिंग स्टार यश AKA रॉकी भाई की नई पिक्चर आ रही है. इस फिल्म का नाम है टॉक्सिक (TOXIC) बोले तो जहरीला और टॉक्सिक का फर्स्ट लुक (Toxic First Look ) भी कतई जहर है. Toxic Teaser रिलीज हो गया है और इसे देखने के बाद एक बात तो पक्की है कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो सिनेमाहॉल में फैंस बवाल काट देंगे और अगर आप इसे अपनी फैमिली के साथ देखने गए तो घर वाले आपको बेहाल कर देंगे।
Toxic Teaser देखकर एक बात पता चलती है कि इस फिल्म का किरदार निहायती बदमाश है. महंगी गाड़ी में घूमता है, सिगार पीता है, स्ट्रिप क्लब में जाता है और दारु से नहाता है. कुलमिलाकर उसका इस दुनिया में रौला है, भौकाल है और वो मालामाल है. पहले आप टीजर देखिये फिर आगे बात करते हैं.
TOXIC के टीजर में यश की एंट्री ही इसे ब्लॉकबस्टर बना देती है, BGM तगड़ा है, फिल्म का कलर मोड़ भी थोड़ा क्लासिक विंटेज की फीलिंग देता है, थोड़ा माफिया वाली फीलिंग आती है. टीजर देखकर ये भी समझ में आता है कि इस फिल्म में कई बोल्ड सीन होने वाले हैं, अब टीजर में ही इतना कुछ देखने को मिल गया तो पूरी पिक्चर में क्या क्या नहीं होगा।
वैसे टॉक्सिक में यश के रोल को देखकर KGF की ही याद आती है क्योंकी उनके लुक में कोई बदलाव नहीं आया है. वही दाढ़ी, वही ऐटिटूड वैसे ही कपड़े। खैर टीजर देखकर उनके पूरे किरदार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, वैसे फैंस को यश का यही लुक अच्छा ही लगता है तो क्या ही कर सकते हैं. अब आइये थोड़ा टॉक्सिक के बारे में और जानते हैं
- Toxic Movie Budget : यश की टॉक्सिक फिल्म का बजट करीब 50 मिलियन डॉलर है यानी 500 करोड़ मान कर चलिए
- Toxic Movie Cast : टॉक्सिक फिल्म में यश के अलावा करीना कपूर का होना बताया जाता है साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी, साईं पल्लवी जैसे अहम किरदार भी हैं
- Toxic Movie Director : टॉक्सिक फिल्म के निर्देशक Geetu Mohandas हैं.
- Toxic Movie Release Date: टॉक्सिक फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल है, यानी गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग बरसने वाली है.