Toxic teaser: साउथ फिल्म सुपरस्टार यश के बर्थडे पर रिलीज हुआ, फिल्म टॉक्सिक टीजर सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। टीजर में यश का रौद्र और रहस्यमई अंदाज ऑडियंस के सामने आया है जिससे फैंस के बीच इस मूवी को लेकर उत्सुकता और अधिक बढ़ चुकी है। अभी फिलहाल केवल इसका ट्रेलर हीं रिलीज हुआ है लेकिन मूवी रिलीज को लेकर फैंस में बेसब्री का माहौल देखा जा रहा है।

यश के जन्मदिन पर आया, toxic Teaser
दरअसल साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश के 40 में जन्मदिन के मौके पर फिल्म मेकर्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म toxic, A Fairy Tale for Grown-Ups का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। टॉक्सिक टीजर में यश की एंट्री बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल टोन के साथ बेहद डार्क और इंटेंस नजर आ रही है। इसका टीजर छोटा होने के बावजूद कहानी के दिलचस्प मोड़ और किरदार की क्रूरता को साफ तरीके से दिख रहा है जिस कारण लोगों के द्वारा इसके टीजर को पसंद किया जा रहा है।
यश का नया अवतार क्यों बना चर्चा का विषय
Toxic फिल्म के टीजर में यश का किरदार पहले से ज्यादा खतरनाक और प्रभावशाली दिखता है इस मूवी के टीजर में बॉडी लैंग्वेज और आंखों के एक्सप्रेशन को देखकर देखने वालों ने दिल में इस टीजर की अपनी जगह बना ली है। टॉक्सिक टीजर देखने के बाद लोग ऐसा कह रहे हैं कि यश के जीवन में यह रोल करियर के सबसे चुनौती पूर्ण किरदारों में से एक होगा।
यह भी पढ़े: Bollywood Big Budget Movies 2026: 2026 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में बाजा फाड़ देंगी
सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
इस फिल्म के टीज़र के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिएक्शन की बाढ़ आ गईहै। कहीं यूजर्स ने तो यश को शैतानों का आप जैसा टैग कहकर संबोधित किया है वहीं कुछ दर्शक ने तो मजाक के अंदाज में लिखा कि अब दूसरी बड़ी फिल्मों के लिए मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है। कुल मिलाकर टॉक्सिक टीजर लगातार ट्रेड करता नजर आया।
फिल्म Toxic से जुड़ी अहम जानकारी
टॉक्सिक को निर्देशक गीतु मोहनदास बना रही है जो अपनी एक अलग तरह की कहानी के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती है। इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की तैयारी की गई है। इस फिल्म के मार्क्स ने साफ तौर पर कहा है कि टॉक्सिक टीजर अभी एक सिर्फ झलक है अभी इसकी पूरी कहानी इससे भी कई ज्यादा गहरी होने वाली है।
यह भी पढ़े: South Indian Movies 2026: साल 2026 में रिलीज होने वाली साऊथ इंडियन फिल्मों की लिस्ट
क्या Toxic Teaser बदल देगा गेम?
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का ऐसा मानना है की टॉक्सिक टीजर ने यश की इमेज को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। यह फिल्म सिर्फ एक स्टार पावर पर नहीं बनी है बल्कि एक बेहतरीन कंटेंट और कैरेक्टर की मजबूती पर टिकी फिल्म पता चल रही है। आने वाले समय में इसका असर हमें बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा।
