विंध्य के पयर्टन को लगेगे पंख, पर्यटनविद्रो का रीवा में होगा जमावड़ा, सीएम मोहन लेगे हिस्सा

रीवा। विन्ध्य क्षेत्र के पर्यटन उद्योग को नया आयाम देने के लिए 26 और 27 जुलाई को पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 500 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आरंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर्यटन कॉन्क्लेव से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। पर्यटन के विकास के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कॉन्क्लेव में 27 जुलाई को अलग-अलग प्रतिनिधि मण्डल चर्चा करेंगे तथा तीन चुने हुए पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।

कलेक्टर ने की तैयारी बैठक

पर्यटन कॉन्क्लेव के तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि पर्यटन कॉन्क्लेव के लिए तत्परता से तैयारियाँ शुरू करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रतिनिधि मण्डल को जिन स्थानों पर जाना है वहाँ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। पर्यटन स्थल की जानकारी देने के लिए सुयोग्य व्यक्ति तैनात रखें। मुख्य कार्यक्रम स्थल में पेयजल , साफ-सफाई, साज-सज्जा, सुरक्षा, बिजली आपूर्ति, साउण्ड व्यवस्था तथा भोजन संबंधी व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को अतिथियों के स्वागत, ठहरने तथा घूमने संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की साज-सज्जा तथा शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *