Site icon SHABD SANCHI

Mohammad Rafi: Top 10 Songs

Mohammad Rafi Birthday Special: “अभी न जाओं छोड़ कर…”, जैसे बेहतरीन गानों से सिनेमा जगत में अपनी एक पहचान बनाने वाले महान भारतीय पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी का जन्म साल 1924 में पंजाब के अमृतसर जिले के कोटला सुल्तान सिंह नामक एक छोटे से गाँव में हुआ था. बता दें कि उनके पिता, हाजी अली मोहम्मद एक दर्जी होने के साथ-साथ एक शास्त्रीय कव्वाली गायक भी थे. रफ़ी ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा लाहौर में प्राप्त की और बाद में दिल्ली चले गए. यहाँ से उन्होंने अपनी प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त की.

रफ़ी साहब ने अपने करियर की शुरुआत एक पार्श्व गायक (Playback Vocalist) के रूप में साल 1944 में फिल्म “गाँव की गोरी” के ट्रैक “अजी दिल हो काबू में तो दिलदार की ऐसी तैसी…” से की, जिसका डुएट जी.एम. दुर्रानी के साथ था. मोहम्मद रफ़ी ने चार दशकों से भी अधिक समय तक कई भाषाओं में बहुत से गाने गाए, जिनमें हिंदी, उर्दू, तमिल और पंजाबी शामिल हैं। उन्होंने प्रेम धुनों, देशभक्ति गीतों, खूबसूरत ग़ज़लों, कव्वालियों और भजनों सहित कई शैलियों में गायन की अपनी प्रतिभा से प्रसिद्धि मिली।

Top 10 Songs Of Mohammad Rafi

गुलाबी आँखे (Gulaabi Aankhein)

मैंने पूछा चाँद से (Maine Pucha Chand Se)

बहारों फूल बरसों (Baharo Phool Barsao)

क्या हुआ तेरा वादा (Kya Hua Tera Wada)

ये चाँद सा रोशन चेहरा (Yeh Chand Sa Roshan Chehra)

चौदहवीं का चाँद (Chaudhvin Ka Chand)

तेरी प्यारी प्यारी सूरत को (Teri Pyari Pyari Soorat Ko)

लिखें जो खत तुझे (Likhe Jo Khat Tujhe)

एहसान तेरा होगा मुझपर (Ehsaan Tera Hoga Mujhpar)

आज मौसम बड़ा बईमान है (Aaj Mausam Bada Beimaan Hai)

Exit mobile version