Top Stock Picks for 2026: साल 2025 में भारतीय शेयर मार्केट का परफॉर्मेंस दुनिया की दूसरी ग्लोबल मार्केट की तुलना में देखा जाए तो कम रहा है. जी हां देशी बाजार का परफॉर्मेंस मुख्य तौर पर अमेरिका की टैरिफ, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की बिकवाली, भारतीय कंपनियों की अर्निंग में कमजोरी और रुपए के उतार-चढ़ाव के चलते खराब रहा है.
अब साल 2026 से उम्मीद है कि 2025 के मुकाबले बाजार अच्छा परफॉर्मेंस करें. दरअसल अगले साल भारतीय कंपनियों की कमाई में बढ़ोतरी की अनुमान जताई जा रही है इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील को लेकर के पॉजिटिव खबर आने की उम्मीद है.
2026 के लिए टॉप स्टॉक पिक्स
गौरतलब है कि, साल 2026 के लिए ब्रोकरेज निर्मल बंग ने ऐसे स्टॉक्स को चुना है जो निवेशकों को लॉन्ग टर्म के नजरिए से 22% से लेकर के 50% तक का रिटर्न बना कर दे सकते हैं. चलिए आपको बता देते हैं इन स्टॉक के नाम और टारगेट प्राइस….
Paytm Share Target Price
ब्रोकरेज ने Paytm शेयर को 1220 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. इसे ₹1870 का टारगेट प्राइस के साथ 42% तेजी की संभावना जताई है शेयर पर 1095 रुपए का स्टॉप लॉस सेट किया गया है ब्रोकरेज के अनुसार टेक्निकल ब्रेकआउट हुआ है और बढ़िया वॉल्यूम के साथ शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स मजबूत तेजी दर्शा रहा है.
SRF Share Target Price
केमिकल सेक्टर का शेयर SRF पर निर्मल बंग ने 2940 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है और 4180 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 2700 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है कुल मिलाकर के शेयर से 34% तेजी की संभावना है.
NBCC Share Target Price
इस लिस्ट का अगला नाम NBCC है. जिसे ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर को 106 रुपए पर ऐड करने को कहा है और टारगेट प्राइस के तौर पर 155 रुपए सेट किया है. सुरक्षा के लिए शेयर के 96 लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है. शेयर से 28% तेजी की संभावना है.
Bharat Forge Share Target Price
भारत फोर्ज शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ ब्रोकरेज निर्मल बंग ने 1870 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है ब्रोकरेज ने शेयर को 1330 रुपए के लेवल पर ऐड करने कहा है. वहीं स्टॉप लॉस के तौर पर 1230 रुपए दिया है कुल मिलाकर के शेयर से करीब 29% तेजी की संभावना है.
BOB Share Target Price
बैंक ऑफ़ बड़ौदा शेयर को ब्रोकरेज निर्मल बंग ने खरीदारी करने की रेटिंग के साथ 275 रुपए के लेवल पर ऐड करने की सलाह दी है. शेयर पर 330 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ 25% की उछाल की उम्मीद जताई है. सुरक्षा के लिए 360 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है.
Bajaj Auto Share Target Price
Auto Sector के शेयर बजाज ऑटो पर ब्रोकरेज निर्मल बंग ने खरीदारी की रेटिंग प्रदान की है. 8650 रुपए के लेवल पर इसे ऐड करने को कहा है. शेयर पर ब्रोकरेज की तरफ से 10,900 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है. वहीं स्टॉप लॉस के तौर पर 8200 रुपए दिया गया है कुल मिलाकर के शेयर से 20% उछाल की उम्मीद है.
SeQuent Scientific Ltd Share
गौरतलब है कि, टारगेट प्राइस के तौर पर इस शेयर को 320 रुपए दिया है वहीं स्टॉप लॉस के तौर पर 176 रुपए दिया हैं और खरीदारी के लिए 195 के रेट को बताया है. शेयर से 50% तेजी की संभावना है.
खरीदारी के पहले करें ये काम
आपको बता दें कि भले ही किसी बाजार के जानकार द्वारा आपको कभी भी स्टॉक पर खरीदारी की राय मिले फिर भी सबसे पहला आपका काम उस शेयर या स्टॉक पर जानकारी जुटानी है और यह भी बता दें की अगर आपको जानकारी जुटाने में दिक्कत आ रही है सही से नहीं पता चल रहा है की क्या करना चाहिए तो आपको किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.

