हाल ही में सम्पन्न हुए टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) को सात रनों से हराकर इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया। हालांकि टूर्नामेंट जीतने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा, इस बाबत कयासों का दौर जारी हो गया है।
साल 2022 के टी20 विश्वकप में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया था। उसके बाद रोहित ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने भारत के टी20 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
हालांकि, रोहित इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में लौट आए, जो हाल ही में संपन्न टी 20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज थी।
टीम इंडिया को अगले टी20 विश्व कप की तैयारी अभी से शुरू करनी है, क्योंकि अगला टी20 विश्व कप 2026 होगा। वैसे टीम इंडिया अपने अगले टी-20 विश्व कप की तैयारी का आगाज जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज से करेगी। जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में युवाओं से लैस टीम का ऐलान किया जा चुका है।
फिलहाल फुलटाइम कप्तान की बात करें तो ये तीन विकल्प सबसे उपयुक्त होने वाले हैं, डालें एक नजर-
हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 टीम की कमान संभालने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, क्योंकि वह मौजूदा भारतीय टीम के उप-कप्तान भी रहे हैं। इसके अलावा हाल के टी20 विश्व कप उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने में आसानी हुई है।
हार्दिक को इस प्रारूप में नेतृत्व का अनुभव भी है, उन्होंने गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में खिताब दिलाया और अगले सीजन में फ्रैंचाइज़ी को फाइनल तक पहुंचाया। वह वर्तमान में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। उन्होंने 2022-23 के बीच 16 टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया।
साल 2022 टी20 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद, हार्दिक को न्यूजीलैंड में तीन मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया, जिसे मेन इन ब्लू ने 1-0 से जीता। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका को 3-0 से हराया और घर में कीवी टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की। कप्तान के रूप में उनकी आखिरी टी20I सीरीज़ पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के साथ थी, जहां उन्हें 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
जसप्रीत बुमराह
इन्हें भारत का हीरा कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी, सभी प्रारूपों के तेज गेंदबाज़ बुमराह (Yorker King Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। हालाँकि उन्हें कप्तानी का सीमित अनुभव है, लेकिन बुमराह को खेल में कब क्या करना है, सबकुछ पता है। क्योंकि उनका दिमाग खेल को लेकर बहुत ही जागरुक रहता है। पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ़ दो टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके बुमराह ने टेस्ट में भी कप्तानी की है। हालाँकि उनके महत्व को देखते हुए टीम प्रबंधन शायद उन पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी का बोझ डाले।
शुभमन गिल
हार्दिक के बाद गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की कमान संभालने के बाद गिल (Shubman Gill) जिम्बाब्वे में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की अगुआई करेंगे। हालांकि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन रोहित और कोहली के संन्यास के बाद गिल टी20 में शीर्ष क्रम में नियमित खिलाड़ी बन सकते हैं।
हालांकि अभी तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन 24 वर्षीय यह खिलाड़ी वनडे और टेस्ट टीम का प्रमुख सदस्य है और जहां तक भविष्य के लिए कप्तान तैयार करने की बात है तो प्रबंधन की नजर उन उम्मीदवारों में से एक पर होगी।
ये भी पढ़ें – विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई देगी 125 करोड़ रुपए, जय शाह ने की घोषणा