Site icon SHABD SANCHI

Top Agriculture Business Idea’s: कम बजट में ये कृषि वाले धंधे कर लिए तो होंगे मालामाल

हम ऐसे देश में रहते हैं जहाँ की GDP का एक बड़ा हिस्सा कृषि पर आधारित है. आज हम आपको कृषि से सबंधित ही ऐसे Business Idea’s के बारे में बताएंगे जिन्हें आप करेंगे तो लाखों करोड़ों का मुनाफा होगा और आपको बड़े संसाधनों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए बताते हैं Agriculture Business idea’s के बारे में…

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में बहुत से Business ऐसे हैं जो कम दाम लगाकर भी शुरू किए जा सकते हैं. और सबसे बड़ी बात आपको Agriculture में Interest होना जरूरी है और इसकी समझ होना भी उतना ही आवश्यक है…

कीटनाशक दवाएं और खाद – आपको बताएं खेती से जुड़ा यह ऐसा काम है जो काफी फायदेमंद है जी हां इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत जरूर पड़ती है. इसके लिए आप Online या Offline किसी भी तरीके से License बनवा सकते हैं. इसमें Drugs का License आपको मिलता है जो दवाइयां आप अपनी दुकान पर रख सकेंगे. आप भी जानते हैं कि फसल में कीड़े लगें तो फसल के लिए कीटनाशक की आवश्यकता पड़ती है. अब चाहे वह Vegetable हो या कोई Crops और Fruits हो या Flowers सभी पर कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है. इसी तरह खाद भी आपकी फसल को ज्यादा उत्पादन देने लायक बनाती है और खूब मात्रा में बिकती है. और अगर आप कीटनाशक खाद की दुकान खोल लें ये पक्की बात है की इसकी जरूरत हर जगह होती है और यह बिजनेस अच्छा चलेगा.

Milk Dairy (दुग्ध उत्पादन)– यह ऐसा धंधा है, जिसे शुरू करने के लिए कोई विशेष पढाई लिखाई की भी जरूरत नहीं है हालांकि बुनियादी समझ की जरूरत तो हर धंधे के लिए होनी चाहिए. दूध के उत्पादन का व्यापार अपनी पूंजी के मुताबिक छोटे बड़े पैमाने पर किया जा सकता है. अक्सर गांवों में लोग अपने घरों में औसतन हर घर में गाय और भैंस पालते है. साथ ही इससे दूध उत्पादन तो होता ही है, और वह अपने गांव में ही डेयरी पर उस दूध को बेच रहे होते हैं. इसको दुग्ध उत्पादन का छोटा रूप कहा जा सकता है. अब बात आती है की अगर किसी को बड़े पैमाने पर दूध का business start करना है. तो वह बड़े डेरी फार्म या गौशालाएं खोलकर वहाँ से शुरू कर सकता है.

सरकारी मदद भी लेना है तो आपको एक लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है जिसे बनवाना पड़ता है FCI डिपार्टमेंट से, अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और यह व्यवसाय करना चाहते हैं तो भी आप सरकार की मदद से यह व्यवसाय कर सकते हैं. इस व्यवसाय में सरकार की तरफ से अच्छा खासा अनुदान मिलता है जिससे काफी सहायता हो जाती है..

Seed Production (बीज उत्पादन)-बीज उत्पादन का बिजनेस करना है तो कोशिश करें कि यह बिजनेस गांव के लगे बाजार पर हो ऐसे में उस क्षेत्र के सभी किसान बीज के लिए जब भी बाजार जाएं तो आपकी दुकान उन्हें नज़र आ जाए. बीज उत्पादन के बिजनेस में अगर आप चाहते हैं कि सरकार आपकी मदद करें तो आप इसमें सरकार की मदद लेकर भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको सरकार द्वारा जो बीज मिलेंगे उसको भी कुछ प्रॉफिट पर सेंल करना होगा। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप किसान सेवा केंद्र पर जाकर पता कर सकते हैं. आज के दौर में यह व्यवसाय भी काफी मुनाफे वाला हो गया है.

Poltri farm and Fish (पोल्ट्री फार्म)- और मछली पालन- पोल्ट्री फार्म का बिजनेस आपके लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता है क्योंकि आजकल भारत में मुर्गी पालन का व्यवसाय तरक्की कर रहा है. देश में बहुत से किसान ऐसे हैं जो पहले से ही पोल्ट्री फार्म का बिजनेस कर रहे है और इसके साथ में अपना खेती का काम भी करते हैं. जगह काफी साफ-सुथरी और लंबी चौड़ी होनी चाहिए जहां पर आप एक साथ बहुत सारी मुर्गी का पालन कर सकें। अगर आप छोटे पैमाने पर इस का व्यवसाय कर रहे हैं तो लगभग 50 हजार रुपए से इस व्यापार की शुरुआत हो सकती है.

Flowers farming (फूलों की खेती) – आज के समय में शहरों में आप अगर फूल माला लेने जा रहे हैं तो आप ये मान के चलिए की अगर कोई घर में पूजा रखी है और फूल लेने गए हैं तो हजार रुपये से कम में तो फूल माला नहीं मिलने हैं ऐसे में आप फूलों की खेती कर सकते हैं. अच्छे मुनाफे वाला बिजनेस हो सकता है.

Floor Rice Mill (आटा चावल मिल) – आटा चक्की प्लांट का एक लॉन्ग टर्म बिजनेस है क्योंकि आटा की जरूरत हर किसी को हर रोज ही पड़ती है और आगे भी पड़ती रहनी है. इसके साथ ही अगर आपने मार्केट से संपर्क किया तो मार्केट से भी आपको बहुत सारे मल्टीग्रेन आटे के लिए आर्डर आ सकते हैं. आप वह आटा तैयार करते है और मार्केट में प्रॉफिट के साथ बेच सकते हैं. आटा का इस्तेमाल सिर्फ चपाती बनाने में ही नहीं बल्कि बहुत सारी कुकीज़ और बेकिंग प्रोडक्ट में भी होता है.

औषधीय जड़ी बूटी की खेती- आपने करोना काल में देखा ही होगा कि लोग गिलोय और तुलसी की काढा पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे और इससे लोग ठीक भी हो रहे थे. ऐसे में आप मार्केट में बेचकर खूब मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें सरकार के द्वारा भी सहायता प्रदान किया जाता है क्योंकि यह मेडिसिन फॉरमिंग स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत आता है. मेडिसिन प्लांटस के तहत अगर आप 15 से 20 हजार निवेश करते हैं तो भी आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, पुदीना, अजवाइन, शिकाकाई, आंवला, और भी ऐसे बहुत सारे प्लांट हैं जिन्हें लगाकर आप औषधीय जड़ी बूटी को उगाकर और उसको सप्लाई कर अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं.

Exit mobile version