Top 5 Small Cap Stocks में दिखी हैवी बाइंग, मोटे मुनाफे का है मौका!

Best 5 Small Cap Stocks: बीते बाजार दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में मामूली सी बढ़त देखी गई. गुरुवार की सुबह Sensex 80,625 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 0.07℅ की तेज़ी के साथ 80,597 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं Nifty 50 ने गुरुवार की सुबह 24,607 के लेवल पर ओपनिंग दी और 0.04℅ की तेज़ी के साथ 24,631 के लेवल पर बंद हुआ.

बेंचमार्क इंडेक्स में 5 दिनों में से दो दिन गिरावट भी देखी गई. लेकिन इसके बावजूद कुछ स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे भी है, जिनमें इस हफ्ते लगातार तेज़ी देखने को मिली. चलिए जानते हैं उन स्टॉक के बारे में….

HBL Engineering Share News

Small Cap के शानदार चुनिंदा स्टॉक्स की लिस्ट में पहला शेयर एचबीएल इंजीनियरिंग है. जी हां बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में 29℅ की तेज़ी देखी गई है. हालांकि गुरुवार को इस स्टॉक में 0.28℅ की गिरावट देखने को मिली थी और यह ₹761 पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 787 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 405 रुपये है.

Dreamfolks Services Share News

बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 24℅ की तेज़ी देखी गई है. हालांकि आखिरी बाजार दिवस यानी गुरुवार को इस शेयर में 0.99℅ की गिरावट आई थी और यह ₹150 पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 522 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 123 रुपये है.

SML Isuzu Share News

लिस्ट में अगला नाम SML Isuzu का आता है. यह शेयर भी पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में 18℅ की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 4.78℅ की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक ₹4319 पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 4328 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1028 रुपये है.

Craftsman Automation Share News

इस लिस्ट में अगला नाम क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का आता है. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में 11℅ की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस शेयर में 0.28℅ की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक ₹7033 पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल ₹7248 का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल ₹3700 है.

Pitti Engineering Share News

इस लिस्ट में आखिरी नाम पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड का आता है. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 10℅ की तेज़ी देखी गई है. गुरुवार को इस स्टॉक में 1.04℅ की तेज़ी देखी गई, जिससे यह स्टॉक ₹975 पर लॉक हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल ₹1512 का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल ₹838 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *