Korean drama: TOP 5 बेस्ट फैंटेसी कोरियन ड्रामा

top 5 fantasy korean drama

कोरियन ड्रामे के फैंस दुनिया भर में लगातार बढ़ रहे हैं। अगर आप भी कोई अच्छा फैंटेसी कोरियन ड्रामे की तलाश में है। तो आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और बढ़िया ड्रामा ढूंढ कर लाए हैं जो आपको जरूर देखने चाहिए।

“My Girlafriend is an alien”

हमारी लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर है “my girlfriend is an alian” ये एक लव स्टोरी ड्रामा है। जिसने दूसरे ग्रह से आई एक एलियन धरती पर फंस जाती है। और वहां उसे एक सीईओ से प्यार हो जाता है, लेकिन जब सीईओ को पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड एक एलियन है तो….. ये ड्रामा आप mx player या फिर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) पर देख सकते हैं।

“My Demon”

कोरियन ड्रामा की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है my demon इस ड्रामे में Demon होता जो लोगों से उनकी जान के बदले कुछ समय की अच्छी जिंदगी देने का सौदा करता है। लेकिन तभी उससे एक लड़की टकराती है। और फिर शुरू होती है दोनों की लव स्टोरी। ये ड्रामा आपको netflix पर देखने को मिल जाएगा।

“The legend of blue sea”

ये एक बेहतरीन कोरियन ड्रामा है जो हर कोरियन कंटेंट लवर को पसंद आएगी इस ड्रामे में 2 स्टोरी है। जिसमें पुनर्जन्म और आज के युग की कहानी है। इसमें एक जलपरी होती है जिसे एक आम व्यक्ति से प्यार है। जो पिछले जन्म में उसका प्रेमी था लेकिन इस जन्म में आदमी उसे भूल चुका होता है।

“Golden spoon”

कल्पना करिए कि आपको कुछ ऐसी चीज मिल जाए जिसकी मदद से आप अपनी जिंदगी किसी और की जिंदगी 5से बदल सकते है या ये कहें कि आपका किरदार उस किरदार के साथ एक्सचेंज हो जाएगा। ऐसी ही स्टोरी पर बेस्ड है ये कोरियन ड्रामा। जिसमें एक जादुई सोने का चम्मच होता है जो आपकी जिंदगी बदल सकता है लेकिन अगर ये कुछ देता है तो आपसे बहुत कुछ ले भी लेता है। ये ड्रामा आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Desney plus hotstar) पर देखने को मिल जाएगा।

“Goblin”

हमारी आज की फैंटेसी ड्रामा की लिस्ट में आखिरी नाम है ‘Goblin’ ये एक बड़ी ही एडवेंचरस और मैजिकल ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में Goblin यानी कि गॉड जो धरती पर अपनी दुल्हन ढूंढने आए हैं। ये एक बड़ी ही फैंटेसी लव स्टोरी ड्रामा सीरीज है। ये ड्रामा आपको अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) और netflix नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *