World Top 20 Richest person की List में फिर शामिल हुए उद्योगपति Gautam Adani, जानें Net worth?

भारत की बात आती है तो देश बड़े बिजनेस मैन में शुमार Ambani और Adani जरूर शामिल रहते हैं ऐसे में तीसरे बड़े Industrialist Gautam adani एक बार फिर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 में शामिल हो गए हैं.

गौरतलब है की अडानी काफी समय से इस लिस्ट से बाहर थे, वह 21वें नंबर पर बने हुए थे. bloomberg billionaires Index के अनुसार बीते दिन यानी गुरुवार को उनकी नेटवर्थ 1.39 अरब डॉलर बढ़कर वह 76.2 अरब डॉलर के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इस साल कितनी गिरावट हुई

आपको यह भी बताते चलें कि, इस साल उनकी Networth में 2.49 अरब डॉलर की गिरावट आई है. हालांकि इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है क्योंकि इस साल दुनिया के Top 20 Richest में से 16 की नेटवर्थ में गिरावट आई है. इस साल कमाई करने वाले अमीरों में Warren Buffet, Bill gates, carlos slim और fransua bettencourt meyers शामिल हैं.

Donald Trump Tariff का असर

राष्ट्रपति ट्रंप ने 60 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली और टॉप 20 अमीरों में से 18 की नेटवर्थ में गिरावट आई. जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान Facebook के Founder Mark Zuckerberg को हुआ. जी हां एक झटके में ही उनकी नेटवर्थ 17.9 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 189 अरब डॉलर रह गई. Amzon के Founder jeff bezos को 15.9 अरब डॉलर की चपत लगी और उनकी नेटवर्थ 201 अरब डॉलर रह गई. दुनिया के सबसे बड़े अमीर इंसान Elon musk को 11 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. साथ ही इस साल में वे अब तक 110 अरब डॉलर गंवा चुके हैं और उनकी नेटवर्थ अब 322 अरब डॉलर रह गई है.

Ambani की कितनी है Net worth

Michael Dell, Larry Ellison, Bernard Arnault and Jenson Huang की नेटवर्थ में गुरुवार को 5 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आई. Warren buffet ने 2.57 अरब डॉलर, लैरी ने 4.79 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन ने 4.46 अरब डॉलर गंवाए. भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 73.3 मिलियन डॉलर की गिरावट आई. इसके बावजूद वह 89.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में इस साल 78.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *