Top 10 Economy of the World: NITI आयोग के CEO VR Subramaniam ने 25 मई 2025 को IMF के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है. IMF के मुताबिक, 2025 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 4.19 ट्रिलियन डॉलर रहा, जबकि जापान का GDP भी इसी के बराबर है. बता दें, जीडीपी की लिहाज से भारत से चीन करीब-करीब 5 गुना अमीर है. तो वहीं अगर बात US की करें तो तकरीबन 7 गुना आगे है.
अगले 2-3 सालों में जर्मनी को भी पीछे छोड़ देंगे
सुब्रमण्यम ने कहा था कि हम अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. साथ ही, उन्होंने भविष्यवाणी की कि भारत अगले 2-3 साल में जर्मनी को भी पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच सकता है. चलिए अब आपको बताते हैं की अभी टॉप 10 में कौन कौन से देश की अर्थव्यवस्था है और भारत से आगे कौन से देश हैं.
Top 10 Economy list 2025:
US (अमेरिका) : 30.51 ट्रिलियन डॉलर
China (चीन) : 19.23 ट्रिलियन डॉलर
(Germany) जर्मनी: 4.74 ट्रिलियन डॉलर
India (भारत) : 4.19 ट्रिलियन डॉलर
Japan (जापान) : 4.19 ट्रिलियन डॉलर
UK (ब्रिटेन) : 3.84 ट्रिलियन डॉलर
France (फ्रांस) : 3.21 ट्रिलियन डॉलर Italy (इटली) : 2.42 ट्रिलियन डॉलर
Canada (कनाडा) : 2.23 ट्रिलियन डॉलर
Brazil (ब्राजील) : 2.13 ट्रिलियन डॉलर
IMF Report
अप्रैल 2025 में जारी IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 2025 में जापान से आगे निकल गया है. 2025-26 में भारत का नॉमिनल GDP 4,287.017 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है, जबकि जापान का 4,186.431 बिलियन डॉलर.
गौरतलब है कि, 2024 तक भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. IMF की यह रिपोर्ट भारत की तरक्की को और पुख्ता करती है. हालांकि, व्यापार तनाव और वैश्विक अनिश्चितता जैसे चुनौतियों का असर भी ग्रोथ रेट पर पड़ सकता है.
अमेरिका सबसे आगे फिर चीन भी कम नहीं
अमेरिका तो सभी को पता है की सबसे आगे है लेकिन आपको बताएं चीन भी कोई कम नहीं है भारत की अर्थव्यवस्था से 4.58 गुना बड़ी है. अमेरिका के बाद चीन दूसरी सबसे बड़ा आर्थिक महाशक्ति है. वहीं, भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. अगले कुछ सालों में जर्मनी को पीछे छोड़ने का लक्ष्य अब और करीब दिख रहा है.
Also Read More : https://shabdsanchi.com/leaving-japan-behind-will-india-become-the-worlds-fourth-largest-economy/