Too Much with Kajol and Twinkle: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ियां ऐसी होती है जिनके साथ बिताया हर पल, की गई हर बातचीत और छोटे-छोटे लम्हे भी लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है वरुण धवन और आलिया भट्ट की जिसे फैंस प्यार से ‘वारिया’ कहते हैं। जी हां, यह दोनों शुरुआत से ही अपनी दोस्ती, केमिस्ट्री और कॉफी विद करण के ऐतिहासिक एपिसोड की वजह से काफी जाने जाते हैं और दोनों को एक साथ देखना अपने आप में काफी मजेदार होता है। बता दें एक बार फिर से यह दोनों एक टॉक शो में एक साथ आने वाले हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्विंकल खन्ना और काजोल द्वारा शुरू किए गए टू मच विद काजोल और ट्विंकल नामक एक टॉक शो के बारे में। इस टॉक शो का एक ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन एक साथ देखे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि काफी सालों बाद दोनों एक टॉक शो में एक साथ फिर से साथ में देखे जाएंगे। ऐसे में दर्शक अब इन दोनों को एक साथ किसी मंच पर देखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।
और पढ़ें: तेज सज्जा की फिल्म मिराई लुभा रही है दर्शकों को,मायथोलॉजिकल एंगल ने बढ़ाई उत्सुकता
‘कॉफी विथ करण’ में वरुण और आलिया ने मचाया था धमाल
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इससे पहले यह दोनों कॉफी विद करण शो के ऐतिहासिक एपिसोड में आए थे। जब दोनों ने ऐसे ऐसे ऊंटपटांग जवाब दिए थे जिसकी वजह से दोनों का काफी मजाक उड़ाया गया था। इन दोनों से करन जौहर ने पूछा था कि भारत के राष्ट्रपति कौन है? जिस पर आलिया भट्ट ने पृथ्वीराज चौहान का नाम लिया था वही वरुण धवन ने डॉक्टर मनमोहन सिंह का नाम लिया था। इसके बाद यह दोनों अपने IQ की वजह से काफी चर्चा में आए। अब एक बार फिर से यह दोनों एक टॉक शो में नजर आएंगे जिसे देखते हुए दर्शन फिल्म से ऐसे ही हंसी मजाक की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
इस टॉक का ट्रेलर हालही में रिलीज हुआ है। यह टॉक शो ट्विंकल खन्ना और काजोल द्वारा होस्ट किया जा रहा है जिसमें बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों को बुलाया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, कृति सनन,जहान्वी कपूर जैसे बड़े दिग्गज कलाकारों को भी इनवाइट किया जाने वाला है। हालांकि पहले एपिसोड में ही शायद वरुण धवन और आलिया एक साथ दिखाई देंगे जो वरिया के पुनर्मिलन की झलक होगी। अब देखना यह होगा कि यह दोनों इस टॉक शो में क्या गुल खिलते हैं और इन दोनों को देखकर फैंस कैसे रिएक्ट करते हैं?