Stock Market Holiday in Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी आज यानी बुधवार, 27 अगस्त 2025 को है भारत के स्टॉक और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे. यह अगस्त महीने का दूसरा ट्रेडिंग अवकाश का दिन होगा. इससे पहले 15 अगस्त को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के लिए बाजार बंद थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी तरह की ट्रेडिंग, जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) पूरे दिन के लिए बंद रहेगी. ट्रेडिंग गुरुवार, 28 अगस्त से फिर शुरू होगी.
बाजार के दोबारा खुलने पर उतार चढ़ाव बढ़ेगा
ऐसी मिड-वीक छुट्टियां मार्केट के फिर से खुलने पर उतार-चढ़ाव बढ़ा सकती हैं. निवेशक अपनी पोजिशन कंसोलिडेट करते हैं और ग्लोबल घटनाओं पर नजर रखते हैं. निवेशक खास तौर पर American Stock Market, Crude Oil और ग्लोबल कमोडिटी कीमतों के रुझानों पर ध्यान देंगे, जो भारतीय बाजार को प्रभावित करते हैं.
Commodity Market भी बंद रहेगा ?
Ganesh Chaturthi के कारण कमोडिटी मार्केट भी सीमित समय के लिए काम करेंगे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX), जो सोना, चांदी, एनर्जी और बेस मेटल्स में ट्रेडिंग करता है, सुबह के सेशन में बंद रहेगा. लेकिन, शाम के सेशन में खुल जाएगा. वहीं, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX), जो तिलहन, दालें और मसालों जैसे एग्री कॉन्ट्रैक्ट का सबसे बड़ा मंच है, पूरे दिन बंद रहेगा.
Share Market Holiday: 2025 में बाकी छुट्टियां इस प्रकार हैं
गौरतलब है कि सितंबर में शनिवार और रविवार के अलावा कोई दूसरी छुट्टी नहीं है.
October में ये हैं छुट्टियां
2 अक्टूबर 2025 – Mahatma Gabdhi Jayanti (महात्मा गांधी जयंती)
21 अक्टूबर 2025 – Diwali दिवाली (लक्ष्मी पूजन, मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ)
22 अक्टूबर 2025 – Diwali दिवाली (बलि प्रतिपदा)
5 नवंबर 2025 –Gurunanak Jayanti गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर 2025 – Chrismas क्रिसमस