Site icon SHABD SANCHI

Tom Cruise Marriage : टॉम क्रूज रचाएंगे स्पेस में शादी, आना डे आर्मस बोली कई दिनों से चल रही थी प्लानिंग

Tom Cruise Marriage

Tom Cruise Marriage

Tom Cruise Marriage: हॉलिवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ हर बार अपने स्टंट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। टॉम अपनी फिल्मों में इतने खतरनाक – खतरनाक स्टंट करते हैं, जिसे लोग स्टंटमैन के साथ भी नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब टॉम क्रूज अपनी लाइफ का सबसे बड़ा स्टंट करने जा रहे हैं, वह भी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपनी शादी के लिए।

Tom Cruise Marriage

टॉम क्रूज की शादी होगी सबसे यादगार

जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना है आपने, सूत्रों से पता चला है कि टॉम क्रूज़ और आना डे आर्मस स्पेस में शादी करने की योजना बना रहे हैं। आना के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जब टॉम क्रूज और उन्होंने अपनी शादी करने की योजना के बारे में बात की तो उन्होंने कई सारे ऑप्शंस के बारे में विचार किया। टॉम क्रूज कुछ हटके करना चाहते थे कुछ ऐसा जो किसी ने ना किया हो।

टॉम क्रूज ने तीन चीजों को लिस्ट किया हुआ था इसमें पहली चीज थी स्काईडाइविंग करते हुए शादी करना दूसरा ऑप्शन था पानी के अंदर शादी करना और तीसरा ऑप्शन था स्पेस में शादी करना। जिसे काफी सोचने समझने के बाद यह तय किया गया कि वे लोग स्पेस में शादी करेंगे।

कैसे होगी स्पेस में पहली इंसानी शादी

सूत्र बताते हैं टॉम क्रूज का आईडिया यह था कि वे लोग अगर स्पेस में शादी करेंगे तो ऐसा करने वाले वे लोग पहले कपल बन जाएंगे और यह वाकई में बहुत ही ज्यादा अविश्वसनीय होगा। इसके बाद तो इस आईडिया को पर ही लग गए और आना और टॉम क्रूज़ ने जिससे भी इस बारे में डिस्कस किया उसने यही बोला कि स्पेस में शादी करना वाकई में बहुत रोमांचकारी साबित होगा।

और पढ़ें: परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी पर मचा हंगामा

अब यह बात सुनने में जितनी ज्यादा अविश्वसनीय लग रही है उसे करने में उतनी ही दिक्कतें आएगी। सबसे बड़ी बात तो लॉजिस्टिक की समस्या है , स्पेस जर्नी आज के टाइम पर एक बहुत पेचीदा और उलझा हुआ मसाला है। जिसमें कई सारी स्पेस एजेंसीज इंवॉल्व होती हैं ,बहुत सारी सरकारी परमिशन की जरूरत होती है।साथ ही साथ अंतरिक्ष में जाते हुए आज भी तकनीकी खतरे बने रहते हैं। जिससे वापस आने की संभावनाओं पर भी चिंता बनी रहती है।

इन सब के अलावा शादी जैसे चीज के लिए दो लोगों का अंतरिक्ष तक जाना और वापस आना बजट के हिसाब से भी बहुत बड़ा मसला है। अंतरिक्ष में जाने के लिए दोनों का स्वास्थ्य देखा जाएगा और उसके साथ में कई ऐसी समस्याएं आएंगी जिससे पार पाना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में अगर हम सच में टॉम क्रूज़ और आना डे आर्मस की स्पेस वेडिंग देखते हैं तो यह इस सेंचुरी का सबसे अविश्वसनीय पल होगा।

Exit mobile version