Site icon SHABD SANCHI

Tollywood Actor Mohan Babu: गूगल पर क्यों ट्रेंड कर रहे मोहन बाबू? जानें पूरी कहानी

mohan babu news

mohan babu news

Mohan Babu News Hindi: बुधवार को कुछ मीडिया कर्मी एक्टर मोहन बाबू के घर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों के माइक छीनकर उन पर हमला कर दिया। यह घटना मोहन बाबू के हैदराबाद स्थित उनके आवास की है. घटना के बाद एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई. पुलिस ने एक्टर के लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर मीडिया कर्मी उनके घर क्यों पहुंचे थे.

Tollywood actor Mohan Babu News: टॉलीवुड एक्टर मोहन बाबू (Mohan Babu) और उनके बेटे के बीच संपत्ति को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच बुधवार की सुबह मीडिया कर्मी उनके घर कवरेज करने गए थे. जिसके बाद मोहन बाबू ने मीडिया कर्मियों के माइक छीनकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने एक्टर के लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिए हैं. घटना के बाद से लगातार मोहन बाबू गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं.

पिता-पुत्र के बीच प्रॉपर्टी को लेकर शुरू हुआ विवाद

मोहन बाबू ने अपने बेटे मनोज मांचू (Manoj Manchu)के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मनोज मांचू ने अपने पिता के लगाए हुए (Mohan Babu Family Rift) सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। एक्टर का कहना है कि उनके पिता ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया है. मोहन बाबू ने अपने बेटे और बहु मोनिका के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने खुद को बेटे और बहु से खतरा बताते हुए अपने और प्रॉपर्टी के लिए सुरक्षा की मांग की है.

मैंने कभी प्रॉपर्टी पर अधिकार नहीं माँगा: मनोज मांचू

मनोज मांचू ने कहा कि मेरे पिता बचपन से ही मेरी इंस्पिरेशन हैं. वो आज मुझे काफी चीजों में एडवाइज देते हैं. मैंने कभी उनसे प्रॉपर्टी में अधिकार नहीं माँगा। इस पूरे विवाद के चलते एक्टर मनोज ने ये अपील की है कि उनकी सात महीने की बेटी को विवाद में न घसीटा जाए. मनोज ने अपने पिता के आरोपों पर कहा कि मेरे पिता मुझे बदनाम करना चाहते हैं. मेरी आवाज दबाने और परिवार के बीच मतभेद करने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे सौतेले भाई विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) अपनी सुविधा और फायदे के लिए (Manoj Vishnu RelationShip) परिवार का नाम यूज कर रहे हैं.

Exit mobile version