Toll Charge Increased: नेशनल हाईवे पर यात्रा करना अब और महंगा हो गया है। NHAI यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देश भर में टोल दरों (Toll Tax) में औसतन पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद अब हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से यानी 3 जून से अधिक भुगतान करना पड़ेगा। बतादें कि हाईवे उपयोगकर्ता शुल्क का वार्षिक संशोधन पहले 1 अप्रैल से लागू किया जाना था। लेकिन लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के चलते इसे टाल दिया गया था। एनएचएआई के मुताबिक टोल टैक्स (Toll Tax) में यह परिवर्तन थोक मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है। बतादें कि नेशनल हाईवे नेटवर्क पर करीब 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर दरों का निर्धारण और संग्रहण नियम, 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है।
Also Read : Amul Milk Price Hike: आम चुनावों के नतीजों से पहले अमूल ने आम आदमी को दिया तगड़ा झटका, बढ़ा दिए दूध के दाम
ऐसे देखें नई टोल दरें
इस तरह से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को ज्यादा भुगतान करना होगा। एनएचएआई की वेबसाइट पर या एनएचएआई के मोबाइल ऐप डाउनलोड करके अलग-अलग टोल प्लाजा के लिए निर्धारित की गईं नई टोल दरें देखी जा सकती हैं। टोल सड़कों के निर्माण और रखरखाव, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए है। टोल से मिलाने वाले पैसे का उपयोग सड़कों को बेहतर बनाने और ज्यादा सुरक्षित और कुशल ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने में किया जाता है।
फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था
बता दें कि टोल नाका पर फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था है। हालांकि आप कैश भी दे सकते हैं, लेकिन फास्टैग के मुकाबले इसमें दोगुना पैसे देने पड़ते हैं। दरअसल फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान सिस्टम है, जो टोल प्लाजा पर रुकने और लाइन लगाने की जरूरत को समाप्त कर दिया है। फास्टैग को वाहन की विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं। इसके जरिये टोल प्लाजा से गुजरते समय स्वचालित रूप से पैसे कट जाते हैं। फास्टैग को बैंक, ऑनलाइन या एनएचएआई टोल प्लाजा से बनवा सकते हैं। यदि आपके पास फास्टैग है तो आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं है। बस इसे समय समय पर चार्ज करते रहने की जरूरत है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi