Site icon SHABD SANCHI

9 मई का शब्द साँची…जानिए आज का पूरा घटनाक्रम

Today's news

Today's news

नवनीत राणा बनाम ओवैसी

सत्ता पॉलिटिक्स और सेक्स स्कैंडल

प्रेमचंद की कहानी “ईदगाह”

यंग मंच के एपिसोड-3 में मिलिए विभूति मिश्रा से

अब खबरों को पढ़ें-

 भटकाते-भटकाते खुद भटकी BJP, कमलनाथ ने दी जीत की चुनौती

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि भाजपा शुरू से ही इस चुनाव (Loksabha Chunav) को मुख्य मुद्दों से भटका रहीं थीं, मगर अब खुद भाजपा अपनी ही चाल में फंस कर रास्ता भटक गई है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा की मंशा को समझ चुकी है। इसलिए इंडिया के लोग इंडिया गठबंधन को सत्ता की चाबी सौंपने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें

कृषि आश्रित समाज के भूले बिसरे लकड़ी उपकरण FT. पद्मश्री बाबूलाल दाहिया

पद्म श्री बाबूलाल दाहिया जी के संग्रहालय में संग्रहीत उपकरणों एवं बर्तनों की जानकारी की श्रृंखला में ,आज आपके लिए लेकर आए हैं , कृषि आश्रित समाज के भूले बिसरे उपकरण।कल हमने लकड़ी के कठौता, कठौती, खटखटा, तिकुआ एवं गोड़इया आदि बर्तनों उपकरणों की जानकारी दी थी ।आज उसी श्रंखला में अन्य उपकरणों की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

Talat Mahmood की 26वीं पुण्यतिथि : उस मखमली आवाज का जादू…

लरज़ती सी आवाज़,दिल को छू लेने वाली सदा से वो आज भी रहता है कहीं हमारे आस पास, कुछ ऐसी ही थी तलत महमूद की बात जो भारतीय गायक तथा अभिनेता थे। अपनी थरथराती और मार्मिक आवाज़ से वो यूं मशहूर हुए की उनको ग़ज़ल की दुनिया का राजा भी कहा जाने लगा, उनका जनम 24 फ़रवरी 1924 को लखनऊ में हुआ था। पूरी खबर पढ़ें

रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे का कांग्रेस में वापसी हो सकती है

मध्य परदेशी की राजनीति में इन दिनों गजब का खेला चल रहा है. कब कहां से कैसी खबर आ जाए कुछ पता नहीं। आपने कुछ दिनों पहले ही एक खबर सुनी होगी कि कांग्रेस को दो विधायक जिन्हे जनता कांग्रेस निशान पर बटन दबा कर विधानसभा भेजा था. वो पार्टी को उस समय ठोकर मार दिए जिस वक़्त पार्टी को उनकी जरुरत थी. हम बात कर रहे हैं. रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) और निर्मला सप्रे ( Nirmala Sapre) की. अब खबर आ रही है कि ये फिर से कांग्रेस में दमन थाम रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें

Rewa: माता-पिता के साथ सो रहे 6 माह के मासूम का अपहरण

रीवा शहर के कॉलेज चौराहे से 6 महीने के मासूम का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। मामला बुधवार 8 मई को को प्रकाश में आया। पुलिस संदेह के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए थाने ले आई है. पूरी खबर पढ़ें

Exit mobile version