10 मई का शब्द साँची…आज की पूरी गतिविधियों पर डालें एक नज़र

Today's news

केजरीवाल की बेल, क़ानून के लिए अभिशाप

भारतीय वायु सेना भर्ती

मायावती और आकाश आनंद के बीच क्या हुआ पता चल गया!

अब खबरों को पढ़ें-

मणिपुर में जातीय हिंसा ‘आतंकवाद’ नहीं है: अमित शाह

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मणिपुर जातीय हिंसा आतंकवाद नहीं है। उन्होंने बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया।देश के केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने इन दावों को खारिज कर दिया कि मणिपुर जातीय हिंसा आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि मई 2023 में हुए मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा ‘आतंकवाद’ नहीं था। पूरी खबर पढ़ें

राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी की भविष्यवाणी!

राहुल गांधी ने बेरोजगारी और असफल वादों जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए आगामी चुनावों में नरेंद्र मोदी की हार की भविष्यवाणी किया है। चुंकि राहुल गांधी 30 लाख युवाओं को नौकरी देने की वादा किया है। पूरी खबर पढ़ें

ब्रिटेन मिटा रहा है अपना ’काला इतिहास’!

ब्रिटेन की सरकार अपने काले इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रही है इसके लिए वो ब्रिटेन की 12 यूनिवर्सिटीज से अपने उपनिवेशवाद के सिलेबस को हटा रही है.इसमें ऑक्सफ़ोर्ड बुक्स और लंदन यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान शामिल हैं.लंदन यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर कोजो करम ने ऋषि सुनक की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये फैसला सरकार में शामिल श्वेत नस्लवादियों के दबाव में लिया गया है. पूरी खबर पढ़ें

किन शर्तों पर मिली अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrival) को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहत दे दी है. कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि जमानत के दौरान केजरीवाल इस केस में अपनी भूमिका के संबंध में कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे। वह किसी भी गवाह से बातचीत नहीं करेंगे या किसी भी तरह से मामले को प्रभावित नहीं कर सकते। साथ ही केस से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फ़ाइल तक उनकी पहुंच नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ें

Anurag Thakur बोले बेटी-दामाद को किनारे, परिवार में सब ठीक

लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही प्रियंका गांधी कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ रहीं, मगर प्रचार में सबसे ज्यादा दमखम दिखा रही हैं। अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के लिए अलग ही माहौल बना दिया है। कांग्रेस में प्रियंका गाँधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को टिकट न दिए जाने पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने तंज कसा है। पूरी खबर पढ़ें

शिव कुमार शर्मा ने बनाया पहाड़ों के सौ तारों से हमारा नाता | Shiv Kumar Sharma Death Anniversary

Author: डॉ अभिषेक त्रिपाठी | आज शिव कुमार शर्मा की पुण्य तिथि है। मेरे पसंदीदा संगीतकार। शास्त्रीय संगीत में भी और फिल्म संगीत में भी, सुगम संगीत में भी। बरसों पहले अपने आप को देखता हूँ- एक दस-बारह सालों का लड़का अपने टेप रिकॉर्डर पर राग सोहनी सुन रहा है- लगातार कई दिनों तक। शिव कुमार शर्मा की संतूर पर बजायी हुई राग सोहनी। सम्मोहन इतना जबरदस्त है कि फिर संतूर यानी शिव कुमार शर्मा। उसके बाद राग भूपाली, राग किरवानी, राग भूपाल तोड़ी और भी बहुत कुछ। फिर उनका परिचय शिव-हरि के रूप में। एक महान संगीतकार जोड़ी जिसने बस कुछ फिल्मों में संगीत देकर अपना लोहा मनवा लिया फिल्म जगत में भी। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *