आखिर कौन हैं राहुल गाँधी?
आदिशंकराचार्य द्वारा स्थापित पांचवे मैथ की कहानी
माँ सीता और उनका अदम्य साहस
होमेस्वामिनी के एपिसोड 10 में मिलिए दर्पणा स्वर्णकार से
अब खबरों को पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024: पीएम की पांच गारंटियां क्या है?
: रविवार 12 जनवरी को कलकत्ता के बैरकपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी सूबे की वर्तमान सरकार पर खूब बरसे. पीएम ने कहा कि दीदी ममता ने पश्चिम बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया है. पूरी खबर पढ़ें
स्कूलों के बाद अब दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी
राजधानी दिल्ली को फिर बम धमाके से दहलाने वाला ईमेल आया है. इस बार दो बड़े सरकारी अस्पतालों को उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है. सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बुराड़ी के एक सरकारी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल मंगोलपुरी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुराड़ी और सजंय गांधी अस्पताल में धमकी वाला ईमेल आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने दमकल विभाग को भी इस मामले में सूचना जारी की है. खबर मिलते ही मौके पर अस्पतालों में पुलिस के अलावा दमकल विभाग, बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है. सभी जगहों की सर्च अभियान जारी है. पूरी खबर पढ़ें
धन्य वह भूमि जहां साक्षात् शंकर के चरण पड़े -: जयराम शुक्ल
मैं समझता हूँ कि ये जो कुछ बात है.. इसके पीछे ही खड़े हैं ‘आदिगुरू शंकराचार्य जी’। साक्षात् भगवान् शंकर के अवतार। गीता में धर्म की हानि होने पर ईश्वर के मनुष्यरूप में अवतार का वर्णन है। त्रेता में राम और द्वापर में कृष्ण का अवतार हुआ। इनके जन्म की पृष्ठभूमि में राक्षसी शक्तियों का अत्याचार, अनाचार, सामाजिक पतन था। धरती में चारों तरफ हाहाकार मचा था। इन दोनों ईश्वरीय अवतारों ने मनुष्य रूप धर के जग को मुक्ति दिलाई। पूरी खबर पढ़ें
एम्स देवघर में निकली भर्ती, एज लिमिट 45 वर्ष, वेतन 60 हजार से ज्यादा
एम्स देवघर (AIIMS Deoghar) की तरफ से भर्ती के लिए एक अधिसूचना (AIIMS Deoghar Recruitment 2024 Notification) प्रकाशित की गई है. जिसके तहत सीनियर रेजिडेंट (नॉन टीचिंग) के पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती (AIIMS Deoghar Bharti 2024) निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 मई 2024 से शुरू होगी। अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पूरी खबर पढ़ें