राजगढ़ में दिग्विजय सिंह की वापसी!
मोहन सरकार की नै पहल
पकडे गए निज्जर के हत्यारे!
अब ख़बरें पढ़ें-
प्रदर्शन का कारण जाने बगैर धरना पर उतरे छात्र!
Galgotias University:सोशल मीडिया पर जमकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.ग्रेटर नॉएडा से कुछ युवा छात्र दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में प्रोटेस्ट के लिए आये हुए थे.इनके हाथों में थे बड़े पोस्टर्स,बैनर्स जिसमे ‘No Place for Urban Naxals in Viksit Bharat’,75 साल में दिया न जल,न बत्ती,अब छीनेंगे संपत्ति जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. पूरी खबर पढ़ें
भाजपा के हुए अरविन्द सिंह लवली
दिल्ली के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार 4 मई को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. लवली के साथ पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह के साथ ही पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. बता दें कि अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान दोनों शीला दीक्षित सरकार में मंत्री थे. पूरी खबर पढ़ें
पूरी में क्या भाजपा के हाथ लगेगी बाजी?
who is Sucharita Mohanty Puri, Puri Congress Candidate, Sucharita Mohanty: ओडिशा के पूरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है. तीसरे चरण के चुनाव से पहले ही पूरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने टिकट वापिस कर दिया है. यानी कि उन्होंने चनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए उन्हें फण्ड देने में सक्षम नहीं है और बिना फण्ड के वो चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है. पूरी खबर पढ़ें
निज्जर मर्डर केस में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड अपडेट: कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के मर्डर केस मामले में तीन भारतियों को गिरफ्तार किया है. कनाडा पुलिस ने फिर से यह दावा किया है कि इन तीन आरोपियों को भारत ने ही आतंकी निज्जर की हत्या करने के मकसद से भेजा था. इतना ही नहीं न्यूज़ एजेंसी ANI ने दावा किया है कि इन तीनों आरोपियों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपर्क है. पूरी खबर पढ़ें
कौन थी हामिदा बानो?
Hamida Banu the First Woman Wrestler: 1950 के दशक में भारतीय महिला पहलवान जब अपनी स्थिति को सुदृढ़ करने की लड़ाई लड़ रही थी, तब एक महिला पहलवान इस जिम्मेदारी का बीड़ा उठा सबके सामने आई और एक घोषणा किया कि जो भी पुरुष पहलवान दंगल में उन्हें मात देगा उससे वो शादी कर लेंगी. महिला पहलवान के इस घोषणा के बाद मानो एक क्रान्ति सी आ गई. इसी महिला पहलवान का नाम था हामिदा बानो। पूरी खबर पढ़ें