आज का मौसम शिमला: दिसंबर के अंत तक मौसम में तेजी से बदलाव आ गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। शिमला, नैनीताल, मसूरी में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में बह रही हवाएं सर्द हो गई हैं। जिससे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पारा तेजी से गिर गया है। कई क्षेत्रों में पारा माइनस में चल गया है। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी है। राज्य के शिमला, कुफरी, नारकण्डा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। जिससे 174 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। इन क्षेत्रों में 683 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी | Weather Forecast
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फ की सफेद चादर ढक गई है। शिमला समेत कई जिलों में लगातार दूसरे दिन भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी ने कई इलाकों में
आम जन-जीवन को प्रभावित कर दिया गया है। बर्फ की बारिश होने के चलते इन इलाकों में ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं तो कहीं सड़के बर्फ से ढक कर जाम हो गई हैं। जिसके बाद प्रशासन ने इन सभी रास्तों पर यातायात को बंद कर दिया है। बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश के इन शहरों की सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह तक विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है जिससे तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 174 सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं। शिमला में सबसे ज्यादा यातायात प्रभावित हुए हैं। शिमला में 89 सड़कें, किन्नौर में 44, मंडी में 25, कांगड़ा में छह, कुल्लू में चार, लाहौल स्पीति में दो और चम्बा में एक सड़क बंद कर दी गई है। जबकि कुल्लू में दो और लाहौल-स्पीति में एक राष्ट्रीय उच्च मार्ग बर्फबारी से बंद है। ऊना जिला में हुई वर्षा से तीन सड़कों पर आवाजाही बंद है।
शिमला में बर्फबारी से 89 रास्ते बंद | Shimla Weather
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में सबसे ज्यादा बर्फबारी हो रही है। जिससे 89 सड़कों पर यातायात को बंद कर दिया गया है। इन सड़कों में ऊपरी इलाकों की सड़कें भी शामिल हैं। बीते दिन सोमवार को शिमला में कई सड़कों पर वाहन बर्फ में फंस गए थे, जिन्हें काफी मुश्किलों से निकाला गया। इस कारण प्रशासन ने देर शाम को ही प्रमुख मार्गों पर यातायात को बंद कर दिया था। इन सड़कों पर बर्फ और फिसलन के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। पुलिस प्रशासन ने इन मार्गों पर यात्रा से बचने की सलाह दी है। शिमला पुलिस के मुताबिक ठियोग-चौपाल सड़क खिड़की के पास, ठियोग-रोहड़ू सड़क खड़ापत्थर के पास, ठियोग-रामपुर सड़क नारकण्डा के पास और शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग, मशोबरा बाईफर्केशन से ठियोग तक अवरुद्ध है।
हिमाचल प्रदेश में बिजली आपूर्ति ठप
लगातार दूसरे दिन भी हो रही बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत कई शहरों में 683 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। इन शहरों में हजारों घरों में अंधेरा छा गया है। सिरमौर में 456 ट्रांसफार्मर, लाहौल-स्पीति में 139, मंडी में 54, किन्नौर में 27 और चम्बा में सात ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। बिजली विभाग द्वारा कहा गया है कि बर्फबारी के चलते इन ट्रांसफार्मरों को ठीक करने कठिनाई हो रही है, इससे समय लग सकता है। बर्फबारी के बाद ही इन ट्रांसफार्मरों को ठीक किया जा सकेगा।
हिमाचल के सात शहरों में पारा माइनस में पहुंचा | Himachal Pradesh Weather
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के के सात शहरों में तापमान शून्य से भी नीचे गिर गया है। लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में पारा माइनस में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि समधो में माइनस में 4.7 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं शमिला के नारकण्डा में -2.9 डिग्री व कुफ़री में -1.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। किन्नौर के कल्पा में -2.8 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.6 डिग्री और चम्बा के भरमौर में -0.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा मनाली में न्यूनतम तापमान 0.5, मंडी में 0.9 डिग्री,सराहन में 0.2 डिग्री औऱ शिमला में 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिमाचल प्रदेश में 28 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय और मध्यवर्ती इलाकों में 25 और 28 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी जारी रहेगी। जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। 28 दिसंबर को मौसम विभाग ने कुछ हिस्सोें में येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली चमकने के भी आसार हैं।
Also Read : Shimla Weather : नए साल पर शिमला, मसूरी-नैनीताल जा रहें हैं घूमने तो कर लें यह तैयारी, हो रही बर्फबारी