Site icon SHABD SANCHI

SRH vs LSG Pitch Report: आज IPL के मैदान में दिखेगी लखनऊ और हैदराबाद आमने सामने, जानें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

SRH vs LSG Pitch Report : अपने घरेलू मैदान पर पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। एलएसजी ने बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मैच गंवा दिया था, ऐसे में एलएसजी इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। यह मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का नाम आते ही इन दिनों चौके-छक्के दिमाग में आ जाते हैं। आईपीएल इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर में से दो इसी मैदान पर बने हैं। इस सीजन में यहां खेले गए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बनाए थे। हैदराबाद और लखनऊ के बीच की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है। एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। यहां गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो सकता है।

हैदराबाद स्टेडियम के रिकॉर्ड। SRH vs LSG Pitch Report

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम। SRH vs LSG Pitch Report

पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडू मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड | SRH vs LSG Pitch Report

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगारगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

Read Also : Assam Gunotsav Result 2025: असम सरकार ने जारी किया Assam Gunotsav Result 2025, ‘A’ ग्रेड वाले स्कूलों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा

Exit mobile version